स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, 'जिन्ना नहीं सावरकर और हिंदू महासभा की वजह से हुआ देश का बंटवारा'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 16, 2023, 10:02 AM IST

Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब कहा है कि भारत का बंटवारा मोहम्मद अली जिन्ना की वजह से नहीं बल्कि सावरकर की वजह से हुआ था.

डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर वह बयानों की वजह से ही चर्चा का केंद्र बन गए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी के बांदा में आयोजित कार्यक्रम के बाद कहा कि भारत का बंटवारा मोहम्मद अली जिन्ना की वजह से नहीं हुआ. यूपी सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि भारत का बंटवारा हिंदू महासभा और विनायक दामोदर सावरकर की वजह से हुआ. इससे पहले वह रामचरित मानस पर टिप्पणी की वजह से भी खूब आलोचनाओं का शिकार हो चुके हैं.

बांदा में राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बौद्ध धर्म को मानने वाले सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य भी बांदा पहुंचे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ-साथ धर्माचार्यों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों के साथ जानवरों की तरह बर्ताव किया गया है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद का दावा, 'सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा ने लिए कैश और गिफ्ट' 

'सावरकर की वजह से हुआ बंटवारा'
उन्होंने कहा कि अभी भी इन लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने एक और नया राग छेड़ दिया है कि देश के विभाजन का कारण जिन्ना नहीं है. स्वामी ने कहा, 'जिन्ना ने देश का बंटवारा नहीं कराया है बल्कि हिंदू महासभा ने हिंदू राष्ट्र की मांग की थी. इसी के बाद हिंदू महासभा की वजह से देश का बंटवारा हुआ है.'

यह भी पढ़ें- लोन चुकाने के कितने दिन बाद मिल जाएगा प्रॉपर्टी का पेपर, जानें नए नियम 

स्वामी ने सावरकर का नाम लेते हुए कहा कि देश के बंटवारे के समय सावरकर हिंदू राष्ट्र महासभा के प्रमुख थे और उन्होंने ही राष्ट्र विभाजन का विभाजन करवाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अमेरिका और फ्रांस में कहा कि हिंदू धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की एक शैली है. अगर हमने यही बात कर दी तो बवंडर हो गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.