Kashmir: हिज्बुल मुजाहिद्दीन आतंकी के भाई ने फहराया तिरंगा, बोले 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 14, 2023, 01:29 PM IST

Raees Mattoo

Independence Day 2023: रईस मट्टू ने कहा, 'मेरा भाई 2009 में आतंकी बना था लेकिन तब से हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर वो जीवित है तो मैं उससे वापस आने का आग्रह करता हूं.'

डीएनए हिंदी: हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस तरह यह परिवार स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तिरंगा फहराने के लिए शुरू किए गए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल हो गया. जावेद मट्टू हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सक्रिय आतंकी है. वह फिलहाल पाकिस्तान में बताया जा रहा है. वह पिछले 11 साल से आंतक की दुनिया में एक्टिव है.

रईस मट्टू ने कहा, 'मैंने दिल से तिरंगा लहराया है. हम पर किसी का कोई दबाव नहीं है. सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं इसके ये गुलिस्तां हमारा.' मट्टू ने कहा कि विकास हो रहा है. स्वतंत्रता दिवस के माौके पर मैं पहली बार अपनी दुकान बैठा हूं.' पहले 14 अगस्त से 2-3 दिन दुकानें बंद रहती थीं. लेकिन इस बार पूरा बाजार खुला है. पिछली राजनीतिक पार्टियां खेल खेल रही थीं.'

ये भी पढ़ें- भारत के रंग में रंगी सीमा हैदर, माथे पर चुनरी और हाथ में तिरंगा 

हिज्बुल के टॉप-10 आतंकियों में जावेद मट्टू का भी नाम
मट्टू ने कहा कि मेरा भाई 2009 में आतंकी बना था लेकिन तब से हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर वो जीवित है, तो मैं उससे वापस आने का आग्रह करता हूं. स्थिति बदल गई है, पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता. हम हिंदुस्तानी हैं और रहेंगे.' गौरतलब है कि घाटी के शीर्ष 10 टारगेट में हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगगठन से जुड़े आतंकी जावेद मट्टू का नाम भी शामिल है, जो लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है.

आतंकी मुदस्सिर हुसैन के परिवार ने भी फहराया तिरंगा
वहीं, हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मुदस्सिर हुसैन के परिवार ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. हुसैन के पिता तारिक ने पहाड़ी जिले के सुदूर दच्छन इलाके में कहा, ‘मेरे बेटे ने गलत राह अपनाई. हम सरकार से उसे ढूंढ़ने का अनुरोध करते हैं.’ तारिक ने कहा, ‘हमने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और चाहते हैं कि हर घर में तिरंगा फहराया जाए.’ 

हुसैन की मां ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनक बेटा वापस आए और सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दे. हमने उसका पता जानने की पूरी कोशिश की, पर असफल रहे. सेना को हमारे लिए उसे ढूंढ़ना चाहिए, क्योंकि हम चाहते हैं कि वह वापस आ जाए.’ पुलिस के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक हुसैन के सिर पर 20 लाख रुपये का इनाम है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Javed Mattu Hizbul Mujahideen Terrorist jammu and kashmir terrorists Tricolor Independence Day 2023