SDM Jyoti Maurya से अफेयर के चक्कर में सस्पेंड हो गए मनीष दुबे, विभागीय जांच के आदेश

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 12, 2023, 01:53 PM IST

Manish Dubey and Jyoti Maurya

Manish Dubey Suspended: लव ट्राएंगल की कहानी में तीसरे किरदार बने मनीष दुबे को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

डीएनए हिंदी:  उत्तर प्रदेश की चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य से अफेयर के चक्कर में मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया है. शुरुआती जांच के बाद उन्हें निलंबित करने और विभागीय जांच कराने के आदेश दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स के डीजी विजय कुमार ने बताया कि डीआईजी, प्रयागराज (होमगार्ड) ने जांच की और सबूत इकट्ठा किए, उनकी जांच के आधार पर ही मनीष दुबे को सस्पेंड करने के आदेश दिए गए हैं. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाए थे कि मनीष दुबे और ज्योति का अफेयर चल रहा है. अपने इन आरोपों के समर्थन में आलोक मौर्य ने ज्योति और मनीष की कई कथित वॉट्सऐप चैट भी सार्वजनिक की थी.

डीजी विजय कुमार ने कहा, 'हमने प्रयागराज के डीआईजी संतोष कुमार को जांच सौपी थी. उन्होंने आरोपों की प्रारंभिक जांच करके सबूत इकट्ठा किए और हमें भेजे हैं. इस आधार पर हमने विभागीय कार्रवाई और उन्हें निलंबित करने की संस्तुति की है. विभागीय कार्रवाई इसलिए कि मामला गंभीर है. कुछ ऐसे भी मामले हैं जो पुलिस से संबंधित प्रकरण हैं जिनमें हम कार्रवाई नहीं कर सकते.'

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगों के मामले में पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मिली जमानत, जानिए कौन-कौन से हैं आरोप

सेक्शुअल अडवांसमेंट का भी है आरोप
उन्होंने आगे कहा, 'एक मामला सेक्शुअल अडवांसमेंट का है. एक महिला होमगार्ड ने यह शिकायत की है. प्रथम दृष्टया ये आरोप सही पाए गए हैं, ऐसे में इस केस में पुलिस कार्रवाई की संस्तुति की गई है. विभागीय कार्रवाई गंभीर आरोपों में ही होती है. हमारा काम सिर्फ संस्तुति का है, कार्रवाई शासन ही करेगा. जिन बिंदुओं पर आरोप लगाए गए हैं, सब पर आख्या लगाई गई है. जांच अधिकारी ने सारे चैट भी देखे हैं और उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की बात की जा रही है.'

यह भी पढ़ें- अनंत राय 'महाराज' कौन हैं? पश्चिम बंगाल से राज्यसभा भेजेगी बीजेपी

उन्होंने यह भी कहा है कि चैट कितनी सही है या कितनी गलत है, इसका फैसला करना पुलिस का काम है. विजय कुमार ने यह भी कहा कि सभी बिंदुओं पर अच्छे से जांच के बाद ही कार्रवाई की संस्तुति की जा रही है. बता दें कि मनीष दुबे उत्तर प्रदेश के होमगार्ड विभाग में कमांडेंट के पद पर तैनात थे. उनकी तैनाती गाजियाबाद में थी लेकिन विवाद सामने आने के बाद उनका ट्रांसफर महोबा कर दिया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.