महाराष्ट्र में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) पर हावी होते नजर आ रहे हैं. शाह ने पुणे में भाजपा के राज्य सम्मेलन कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. शाह ने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें औरंगजेब का फैन बताया है.
शाह ने उद्धव पर निशाना साधते हुए उन्हें 26/11 आतंकवादी हमले के दोषी अजमल कसाब को 'बिरयानी' परोसने वाला बताया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, “देश की सुरक्षा को औरंगजेब फैन क्लब सुनिश्चित नहीं कर सकती. उद्धव ठाकरे औरंगजेब फैन क्लब के नेता हैं. ये जाकिर नाइक को शांति दूत का पुरस्कार देते हैं और जो PFI (प्रतिबंधित इस्लामी संगठन) का समर्थन करते हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदर्शन की आग में झुलसा Bangladesh, अब तक 105 की मौत, पूरे देश में कर्फ्यू लागू
इतना ही नहीं केंद्रीय गृहमंत्री ने शरद पवार को भी आढ़े हाथों लिया. शाह ने उन्हें 'भ्रष्टाचार का सरगना' बताया. उन्होंने कहा, 'वे गलतफहमियां फैलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं. वे भ्रष्टाचार के बारे में बात करते हैं, लेकिन भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े नेता शरद पवार हैं. शरद पवार ने इस देश की कई सरकारों में भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया.'
शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. अमित शाह ने दावा किया कि महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस नेता का अहंकार टूट जाएगा. उन्होंने कहा कि "भाजपा महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में वापसी करेगी. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के परिणाम से निराश नहीं होना है."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.