डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट जारी रहेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सुरक्षा बलों (Security Forces) को जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवाद (Terrorism) का सफाया करने के लिए सतर्क और सुनियोजित रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया है. अमित शाह ने गुरुवार को सुरक्षाबलों को निर्देश दिया है कि आतंकियों के खिलाफ एंटी टेरर ऑपरेशन जारी रहे.
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर एक समीक्षा बैठक में शाह ने कहा कि आम आदमी के कल्याण के प्रति नुकसानदेह उस आतंकी परिवेश को नष्ट करने की जरूरत है जो आतंकवादियों और अलगावादी अभियान को मदद पहुंचाता है.
J-K: सुरक्षाबलों को अरसे से थी लश्कर के दो खूंखार आतंकियों की तलाश, ग्रामीणों ने धर दबोचा
सीमा पार आतंकी गतिविधियों पर क्या बोले अमित शाह?
अमित शाह ने कहा कि सीमा पार से आतंकवादियों, हथियारों और गोलाबारूद के आने की आशंका खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर के लोग सुरक्षा बलों की मदद से छद्म युद्ध को निर्णायक शिकस्त देंगे. बैठक में, गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम (UAPA) के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा की गई और इस बात पर जोर दिया गया कि जांच समय पर और प्रभावी तरीके से हो.
कश्मीर घूमने आई बच्ची के जवाब पर सोशल मीडिया फिदा, देखकर आप भी प्यार लुटाएंगे
कौन-कौन हुए हैं सुरक्षा बैठक में शामिल?
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval), जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और केंद्र एवं केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शरीक हुए.
बैठक में किन बातों पर दिया गया है जोर?
एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई. सुरक्षा कर्मियों पर हमले, घुसपैठ की कोशिशों और केंद्र शासित प्रदेश में हत्याओं के मद्देनजर यह सुरक्षा समीक्षा की गई है. बृहस्पतिवार को उरी के कमलकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा कर्मियों ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया.
कश्मीर के युवाओं से PM Modi का वादा- 'अब नहीं जीनी पड़ेगी मुसीबतों के साथ जिंदगी'
आतंकियों पर हो रहा है चौतरफा प्रहार
मंगलवार रात जम्मू कश्मीर के पल्लनवाला सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में सीमा पार से घुसपैठ की कम से कम तीन कोशिशें की गई थी. सतर्क सैनिकों ने उन पर गोली चलाई और पीछे हटने को मजबूर कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि 21 अगस्त को राजौरी जिले में नौशेरा के झांगर सेक्टर में तैनात सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के इस ओर (भारतीय क्षेत्र) में दो से तीन आतंकवादियों की गतिविधियां देखी और उन्हें चुनौती दी.
घेर-घेरकर पकड़े जा रहे हैं खूंखार आतंकी
अधिकारियों ने बताया कि एक आतंकवादी ने भागने की कोशिश की लेकिन सैनिकों की गोलीबारी में वह घायल हो गया तथा उसे जिंदा पकड़ लिया गया. हालांकि, दो अन्य आतंकी भागने में सफल रहे थे.
हर जगह नाकाम हो रही है घुसपैठ की कोशिश
वहीं, 22-23 अगस्त की रात दो से तीन आतंकवादियों के एक समूह ने नौशेरा के लाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने पर दो आतंकी मौके पर ही मारे गए.
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक आतंकवादियों ने 11 अगस्त को राजौरी जिले में थल सेना के एक शिविर पर हमला किया जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए. हालांकि, दोनों हमलावरों को सैनिकों ने मार गिराया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.