केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित राज्यों को दिए 5,858.60 करोड़, जानिए किस राज्य के हिस्से में कितना आया पैसा

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 02, 2024, 08:22 AM IST

flood affected states

Flood Affected States: भारी बारिश के चलते भारत में कुल 14 राज्य ऐसे हैं जिनमें इस समय बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई हैं. अब इन राज्यों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने हाथ बढ़ाया है.

Flood Affected States: भारी बारिश के चलते भारत के कई राज्य इस बाढ़ से जूझ रहे हैं. राज्यों की स्तिथि ये है कि सड़कों पर गाड़ियों की जगह नावें चल रही हैं. मानसून जाते-जाते आम जन-जीवन को पूरी तरह तहस नहस कर रहा है. इन राज्यों के कई शहरों में तो जल प्रलय जैसे हालात बने हुए है. लोगों को बचाने के लिए लगातार एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर तैनात हैं. 

केंद्र सरकार ने की मदद

इसी बीच इन राज्यों की मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा हाथ बढ़ाया गया है. बता दें कि इस समय कुल ऐसे 14 राज्य हैं जो बाढ़ से प्रभावित हैं. इनकी मदद के लिए गृह मंत्रालय ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) से केंद्रीय हिस्से के रूप में और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (NDRF) से अग्रिम राशि के रूप में 5,858.60 करोड़ रुपये की राशि जारी की है.


ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में छिड़ गई जंग! Iran ने इजरायल पर दागी 100 बैलिस्टिक मिसाइलें, देशभर बज रहे खतरे के सायरन


इनते रुपयों की मिली सहयाता
गृह मंत्रालय की ओर से महाराष्ट्र को 1,492 करोड़, आंध्र प्रदेश को 1,036 करोड़, असम को 716 करोड़, बिहार को 655.60 करोड़, गुजरात को 600 करोड़, हिमाचल प्रदेश को 189.20 करोड़, केरल को 145.60 करोड़, मणिपुर को 50 करोड़, मिजोरम को 21.60 करोड़, नगालैंड को 19.20 करोड़, सिक्किम को 23.60 करोड़, तेलंगाना को 416.80 करोड़, त्रिपुरा को 25 करोड़ और पश्चिम बंगाल को 468 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की गई हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.