गुजरात के बनासकांठा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अंबाजी के पास एक बस समेत तीन वाहनों की टक्कर में 38 लोग घायल हो गए हैं. कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये सड़क हादसा इतना भीषण था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं. पुलिस मामले की जांच में लगी है.
दांता सरकारी अस्पताल के सिविल अधीक्षक डॉ. के.के. सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि हमारे पास 32 घायलों के मामले आए हैं. इनमें से 6 की हालत गंभीर है और उन्हें पालमपुर रेफर कर दिया गया है. अभी और मरीज आ रहे हैं. डॉक्टर ने आगे बताया कि एक लग्जरी और दो गाड़ियां पलटी खाकर आपस में भिड़ गईं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें - 'मोदी जी तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू, अब महाराष्ट्र की बारी', राहुल गांधी का PM मोदी को चैलेंज, कहा-आरक्षण में 50% की सीमा तोड़ेंगे
तीन तीर्थयात्रियों की मौत
बता दें बीते सोमवार को गुजरात के बनासकांठा में इसी तरह का एक और सड़क हादसा हुआ था. उस सड़क हादसे में तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. तीर्थयात्रियों को अंबाजी मंदिर से लेकर लौट रही एक निजी बस के पलट जाने से तीन लोगों की मौत और 30 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. बस में लगभग 50 यात्री थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.