डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक होटल में शादी समारोह में मारपीट हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक आधी रात को मेहमानों ने डीजे बजाने को कहा तो होटल स्टाफ ने साफ मना कर दिया. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. आरोप है कि होटल के बाउंसरों और स्टाफ ने कार्यक्रम में आए महिला-पुरुषों को जमकर पीटा. घटना में एक महिला समेत कुल पांच लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने 15-20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह घटना मसूरी क्षेत्र स्थित होटल द ग्रैंड आईआरएस की है. बताया जा रहा है कि ये होटल बीजेपी के एक नेता का है. यहां शनिवार सुबह हल्दी का प्रोग्राम और शाम को कॉकटेल पार्टी थी. इस घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं. इसमें आपस में खूब लाठी-डंडे चलते दिखाई दे रहे हैं. कुछ महिला-पुरुष जमीन पर गिरे हुए हैं. खून की बूंदें भी दिखाई दे रही हैं. एक वीडियो में महिला-पुरुषों ने खुद को एक कमरे में बंद किया हुआ है. इस कमरे के बाहर दर्जनों युवक खड़े हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, शिव मंदिर से चुराए मुकुट, त्रिशूल समेत 20 लाख के जेवर
डीजे बजाने को लेकर हुआ झगड़ा
वीडियो देखने से स्पष्ट है कि कार्यक्रम में घंटों तक तांडव मचा. इस मारपीट में 5 लोग घायल हुए हैं. एक महिला को गंभीर चोट आई है, उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बता दें कि मंडपों में डीजे रात 10 बजे तक ही बजाने की परमिशन है. दिन में हल्दी के बाद यहां रात में कॉकटेल पार्टी चल रही थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कॉकटेल पार्टी के लिए आबकारी विभाग से परमिशन ली गई थी या नहीं.
यह भी पढ़ें- 'तभी शादी करूंगी जब थाना इंचार्ज की गाड़ी उड़ा दोगे' सिरफिरे आशिक का वीडियो वायरल
बता दें कि इसकी परमिशन स्वयं कार्यक्रम आयोजक को लेनी पड़ती है. हालांकि, इसमें भी होटल मालिक शराब तभी सर्व करने की अनुमति देता है, जब आबकारी विभाग से कार्यक्रम आयोजक को एक दिन का लाइसेंस मिल जाता है. डीसीपी रवि कुमार ने बताया, ग्रैंड आईआरएस में रात दो बजे शादी की एक कॉकलेट पार्टी चल रही थी. पार्टी में मौजूद लोगों ने देर रात डीजे बजाने की मांग की. इस पर होटल मालिक ने आपत्ति जताई. इसी बात पर विवाद बढ़ा, जिसके बाद होटल के 15-20 लड़कों ने पार्टी सेलिब्रेट करने आए लोगों से लाठी-डंडों के साथ मारपीट की. वीडियो के आधार पर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.