कैसे एक खोजी कुत्ता बना किसान के लिए फरिश्ता, चोरी हुए 1.07 करोड़ रुपए ढूंढ़ने में की मदद, 2 चोरों को भी पकड़वाया

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 18, 2024, 07:24 PM IST

एक किसान के लिए पुलिस का खोजी कुत्ता किसी फरिश्ते से बढ़कर नहीं निकला. खोजी कुत्ते ने किसान के 1.07 करोड़ रुपए ढूंढ़ने में बड़ी मदद की. इस पर राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने भी तारीफ की है.

Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस के एक खोजी कुत्ते ने एक बड़ा केस सुलझाने में बड़ी मदद की है.  गुजरात के अहमदाबाद जिले में पुलिस के एक खोजी कुत्ते (Police dog) ने 1.07 करोड़ रुपये की चोरी के मामले को सुलझाने में मदद की है और गुजरात के अहमदाबाद जिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. खोजी कुत्ते के इस कारनामे पर सूबे के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने ट्वीट भी किया है. 

किसान ने बेची थी जमीन
एक अधिकारी ने PTI को बताया कि पेनी नामक डोबरमैन (Dog breed) ने दो आरोपियों  को पकड़वाने में मदद की है. इन आरोपियों की पहचान बुद्धा सोलंकी और उसके साथी विक्रम सोलंकी के रूप में हुई है. पुलिस ने 12 अक्टूबर को उनके द्वारा कथित रूप से चुराई गई पूरी रकम बरामद कर ली. पुलिस के अनुसार, 52 साल के एक किसान ने अपने गांव के निकट लोथल पुरातात्विक स्थल के पास जमीन का एक टुकड़ा बेचा, जिससे उसे 1.07 करोड़ रुपये मिले. 

कोथ थाने के सब-इंस्पेक्टर पीएन गोहिल ने बताया कि किसान 12 अक्टूबर को अपने घर पर ताला लगाकर किसी काम से आणंद जिले के तारापुर गया था. गोहिल ने बताया कि चूंकि किसान इस पैसे से दूसरी जमीन खरीदने की योजना बना रहा था, इसलिए उसने 10 अक्टूबर को दो प्लास्टिक की थैलियों में पैसे भरकर अपने कच्चे घर में रख लिए थे. 12 अक्टूबर की रात को कुछ लोग खिड़की के पास की ईंटें हटाकर घर में घुसे और बैग लेकर भाग गए.

पुलिस ने बताया कि उन्हें अगले दिन चोरी की सूचना मिली और फिर उन्होंने इलाके के 30 संदिग्धों और 14 हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ शुरू की. पुलिस ने चोरों के बारे में लगाने के लिए पेनी के साथ डॉग स्क्वायड भी लिया.


यह भी पढ़ें - Gujarat Cyclone: गुजरात के ऊपर मंडरा रहे चक्रवात का खतरा टला, तूफान ने रास्ता बदला 


 

खोजी कुत्ते ने ऐसे की मदद
PTI के अनुसार, उन्होंने कहा कि गुरुवार को पेनी (खोजी कुत्ता) बुद्धा के घर से कुछ दूरी पर एक जगह पर रुक गया. वह पहले से ही हमारे संदिग्धों की सूची में था क्योंकि उसे नकदी के बारे में पता था. जब आरोपी को अन्य संदिग्धों के साथ खड़ा किया गया, तो पेनी थोड़ी देर के लिए उसके पास रुका.' पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा और 53.9 लाख रुपये बरामद किए. पूछताछ के दौरान, उसने चोरी की बात कबूल की और पुलिस को विक्रम की संलिप्तता के बारे में भी बताया. बाकी रकम गांव में विक्रम के घर पर मिली. गोहिल ने कहा कि बुद्ध को पता था कि किसान शहर से बाहर होगा, उसने विक्रम के साथ मिलकर योजना बनाई और पैसे चुरा लिए. उन्होंने लूट का माल बराबर-बराबर बांट लिया और घर चले गए. उन्होंने आगे बताया कि दोनों को चोरी और अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.