डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में पैदा हुई कमर मोहसिन शेख अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंहबोली बहन हैं. वह लगभग हर साल रक्षाबंधन के मौके पर पीएम मोदी को राखी भेजती हैं. यह किस्सा लगभग 30 साल पहले शुरू हुआ और उम्मीद है कि 2023 और उसके बाद भी जारी रहेगा. कमर मोहसिन शेख ने इस रक्षाबंधन से पहले दुआ की है कि उनके भाई नरेंद्र मोदी 2024 में एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
कमर मोहसिन शेख के मुताबिक, नरेंद्र मोदी से उनकी पहली मुलाकात बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद रहे दिलीप संघानी के घर पर हुई थी. उस समय नरेंद्र मोदी भी दिल्ली में थे. वह आरएसएस के लिए काम करते थे और दिलीप संघानी के घर पर रुके हुए थे. यहीं कमर मोहसिन शेख और नरेंद्र मोदी की पहली मुलाकात हुई और इसी मुलाकात में कुछ ऐसा हो गया कि शेख ने मोदी को अपना भाई मान लिया.
यह भी पढ़ें- Rajinikanth ने क्यों छुए थे सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर? अब थलाइवा ने खुद बताई वजह
पहली मुलाकात में क्या बोले मोदी?
वह बताता हैं कि जब दोनों मिले तो मोदी ने सबसे पहले पूछा, 'कैसी हो बहन?' यही बात उनके दिल को छू गई और वहीं से राधी बांधने का सिलसिला भी शुरू हो गया. वह बताती हैं कि राखी का दिन था तो उन्होंने भी नरेंद्र मोदी को राखी बांध दी. तब से ही शुरू हुआ यह रिश्ता आज भी जारी है. उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के लिए उन्होंने राखी खुद ही बनाई और कामना की थी कि वह मुख्यमंत्री बनें. शेख के मुताबिक, उनके राखी बांधने और दुआओं का असर हुआ और मोदी मुख्यमंत्री बन गए.
यह भी पढ़ें- चंद्रमा के साउथ पोल पर ऐसा क्या है? जहां भारत चंद्रयान-3 की करा रहा लैंडिंग
अब उनका कहना है कि उन्होंने हमेशा दुआ मांगी थी कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें. शेख का कहना है कि उनकी नजर में मोदी अच्छा काम कर रहे हैं और 2024 में एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. इस बार शेख ने कहा है कि वह कई सालों से कोरोना की वजह से राखी बांधने नहीं जा पाईं लेकिन इस बार जरूर जाने की कोशिश करेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.