छठ पर घर जाना होगा बेहद आसान, रेलवे ने कर दिया सैकड़ों स्पेशल ट्रेन का इंतजाम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 26, 2023, 07:25 AM IST

Chhath Special Trains

Chhath Special Trains 2023: इस साल छठ के मौके पर भारतीय रेलवे ने 283 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन 4 हजार से ज्यादा चक्कर लगाएंगी.

डीएनए हिंदी: नवंबर के महीने में दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तर भारतीय अपने घरों को लौटते हैं. दीपावली और छठ जैसे त्योहारों की वजह से ट्रेनों में टिकट का मिलना मुश्किल हो जाता है और जनरल कैटगरी के डिब्बों में तो भारी भीड़ हो जाती है. इस समस्या को हल करने के लिए भारतीय रेलवे ने छठ के मौके पर सैकड़ों ट्रेन चलाने का इंतजाम किया है. रेलवे ने ऐलान किया है कि छठ के मौके पर भारतीय रेलवे 283 नई ट्रेन चलाएगा. ये ट्रेन कुल चार हजार से ज्यादा चक्कर लगाएंगी ताकि छठ के मौके पर लोग अपने घरों तक आसानी से पहुंच सकें. इससे पहले, रेलवे ने दिवाली पर भी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया था.

रेलवे ने बताया है कि छठ पूजा के मौके पर चलाई जाने वाली 283 रेलगाड़ियां कुल 4480 चक्कर लगाएंगी. रेल मंत्रालय ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि ये ट्रेन दिल्ली-पटना, दिल्ली-माता वैष्णो देवी धाम कटरा, दानापुर-सहरसा, दानापुर-बेंगलुरु, अंबाला-सहारा, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना, ओखा-नहरलागुन, सियालदाह-न्यू जलपाईगुड़ी, कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई और हावड़ा-रक्सौल जैसे अहम रूट चलाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा

स्टेशनों पर तैनात रहेंगे RPF के जवान
पिछले साल भी रेलवे ने 216 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई थीं और इन ट्रेनों ने कुल 2614 चक्कर लगाए थे. त्योहारों के मौके पर स्टेशनों पर होने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आरपीएफ स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाएगी. टर्मिनल स्टेशनों पर अनारक्षित कोच के पास आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

यह भी पढ़ें- TV पर हो रही थी चुनावी डिबेट, BRS विधायक ने पकड़ लिया बीजेपी कैंडिडेट का कॉलर

इसके अलावा, अहम स्टेशनों पर सहायता बूथ बनाए जाएंगे जहां आरपीएफ स्टाफ और TTE मौजूद रहेंगे. बड़े स्टेशनों पर एक फोन करते ही मेडिकल टीम भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा, एंबुलेंस और पैरामेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी. रेलवे ने कहा है कि स्टेशन पर साफ-सफाई बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सुरक्षा और विजिलेंस विभाग अभी से सक्रिय हो गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

indian Railway Chhath Special Trains Special Trains Diwali Special Trains