'मैं बेकसूर हूं..', बुजुर्गों को जवान करने का दावा करने वाला शख्स पहुंचा DCP दफ्तर, मुकदमा करने वालों पर लगाए गंभीर आरोप

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 07, 2024, 05:41 PM IST

इजरायली मशीन से बुजुर्गों को जवान बनाने का आरोपी राजीव कुमार सोमवार को डीसीपी साउथ ऑफिस पहुंचा. यहां पहुंचकर उसने खुद को बेकसूर बताया.

पिछले कुछ दिनों से बुजुर्गों से जवान बनाने की खबर चर्चा में है. अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है. बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने का फरार आरोपी राजीव दुबे सोमवार को डीसीपी दक्षिण कार्यालय पहुंचा. यहां उसने डीसीपी अंकिता शर्मा के सामने खुद को बेकसूर बताया. साथ ही आरोपी दुबे ने मुकदमा करने वाली रेणु सिंह चंदेल पर ही कई आरोप लगाए हैं.  राजीव कुमार ने  DCP साउथ ऑफिस में सरेंडर कर दिया है. किदवई नगर पुलिस राजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

क्या है बूढ़ों को जवान बनाने का मामला
आपको बता दें बीते दिनों कानपुर में जिम चलाने वाले दंपति ने जवान बनाने का झांसा देकर 50 हजार से 2 लाख रुपये तक ठगे थे. नेटवर्क मार्केटिंग की तर्ज पर 500 से ज्यादा लोगों को जोड़ा. दंपति का दावा था कि उन्होंने इजरायल से एक टाइम मशीन मंगाई है जिससे इलाज होने पर 65 का व्यक्ति 25 का लगने लगता है. फर्जीवाड़ा सामने आने पर स्वरूप नगर निवासी रेणु सिंह चंदेल ने आरोपियों के खिलाफ 20 सितंबर को किदवई नगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. 


यह भी पढ़ें - Kanpur News: 'बूढ़े हो जाएंगें जवान, इजरायल से मंगाई मशीन...', ऐसे ही प्रचार करके करोड़ों लूटे, 'बंटी-बबली' बना कपल फरार


 

लुभावने झांसे में फंसे लोग
 दंपति किराये के मकान में रहता था. इस कपल ने लोगों को झांसा दिया कि प्रदूषण की वजह से बूढ़ हो रहे हैं और इसके लिए उन्हें ऑक्सीजन थेरेपी लेनी चाहिए. इससे कुछ ही महीनों में उनकी रंगत बदल जाएगी. वे बूढ़े से जवान हो जाएंगे. इस दंपति ने 10 सेशल के लिए 6 हजार रुपये का ऑफर और तीन साल के लिए 90 हजार का रिवॉर्ड सिस्टम की व्यवस्था कर रखी थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.