IAF Aircraft Crash: तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलट की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 04, 2023, 12:21 PM IST

IAF Aircraft Crash

IAF Aircraft Crash In Telangana: हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर तेलंगाना के मेडक जिले के तूप्रान के पास सोमवार को भारतीय एयरफोर्स का ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया. इस क्रैश में दो पायलट के निधन की सूचना है. 

डीएनए हिंदी: तेलंगाना के डिंडीगुल में भारतीय वायु सेना का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. हादसा सोमवार की सुबह करीब 8.55 बजे हुआ था. इस हादसे में दो पायलट का भी निधन हो गया है. भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. विमान में सवार ट्रेनी और कैडेट का निधन हो गया है. चट्टानों के बीच विमान गिरा जिसके बाद उसमें आग लग गई और सवार दोनों लोगों को बचाया नहीं जा सका. फिलहाल एयरफोर्स और पुलिस विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है.

हादसे की जानकारी देते हुए एयरफोर्स ने ट्वीट किया है. आईएएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज सुबह आईएएफ का पिलाट्स PC 7 Mk II एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. नियमित ट्रेनिंग के दौरान विमान हादसे का शिकार हुआ और इसमें सवार दोनों पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. किसी और तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: जीत थी पक्की, मिली करारी हार, इन नेताओं के हाल पर हैरान 4 राज्य

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पायलट के निधन पर जताया शोक 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विमान में सवार दोनों पायलट के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले दोनों पायलट के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा, 'हैदराबाद के पास हुए इस हादसे से दुखी हूं. यह बेहद दुखद है कि दो पायलट की जान चली गई. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.' विमान हादसा किस वजह से हुआ इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है.

चट्टानों से टकराया विमान, धू-धूकर जलने लगा
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद स्थानीय मीडिया को बताया कि विमान चट्टानों के बीच में टकरा गया और उसमें आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें काफी तेज थीं. फिलहाल हमने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे और जांच कर रहे हैं. विमान के साथ मिले अवशेषों को जमा कर टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: मिचांग तूफान को लेकर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद किए गए   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.