250 किमी दूर पति पत्नी ने एक साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट पर लिखी अंतिम इच्छा

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 17, 2024, 11:12 AM IST

iaf Flight Lieutenant sucide

एक मिलिट्री कपल ने एक दूसरे से दूर रहते हुए एक साथ आत्महत्या कर ली है, सुसाइड करने का कारण तो अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन पत्नी के पास से मिले सुसाइड नोट ने सबको चौंका दिया है.

अत्महत्या का एक अनोखा मामला सामने आया है. एक मिलिट्री कपल जो कि एक दूसरे से करीब 250 किलोमीटर दूर रहता था, उसने आत्महत्या कर ली है. हैरानी की बात तो ये है कि दोनों ने एक साथ आत्महत्या की है. पति भारतीय वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट थे, जबकि पत्नी सेना में कैप्टन. आइए जानते है कि क्या है पूरा मामला

पंखे से लटककर दी जान  

आगरा में वायुसेना स्टेशन में फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल ने अफने सरकारी आवास पर पंखे से लटककर जान दे दी. ये घटना 14 अक्टूबर रात की है. दीनदयाल का शव 15 अक्टूबर को मिला. वहीं दीनदयान की पत्नी कैप्टन रेनू तंवर ने दिल्ली में सुसाइड कर लिया. दिल्ली कैंट की ऑफिसर्स मेस में रेनू का शव मिला.

सुसाइड नोट क्या लिखा?

जब पुलिस पत्नी रेनू तंवन के शव के पास पहुंची तो वहां पलिस को एक सुसाइड नोट मिला. इस सुसाइड नोट में रेनू तंवन ने लिखा था कि उनकी इच्छा है कि उनका अंतिम संस्कार उनके पति के साथ किया जाए. दूसरी तरफ दीन दयाल के कमरे से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. 


ये भी पढ़ें: Bahraich: करंट लगाया और नाखून खींचे, गोली मारने से पहले राम गोपाल के साथ हुई थी बर्बरता, चौंका देगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट


2 पहले की थी लव मैरिज

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने 2 पहले ही लव मैरिज की थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कैप्टन तंवर अपने भाई सुमित और मां कौशल्या के साथ 14 अक्टूबर को रात 8 बजे गेस्ट हाउस पहुंची थीं. वहीं 15 अक्टूबर को उनका शव ऑफिसर्स मेस में मिला. आगरा में वायुसेना परिसर आवास में फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीन दयाल नालंदा का शव मंगलवार (15 अक्टूबर) सुबह फंदे में लटका मिला था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.