डीएनए हिंदी: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पार्टी और उसकी अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर हैं. सोमवार को पाली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पांच साल में राज्य को पीछे धकेल दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल 97 रुपये लीटर मिलता है लेकिन यहां यह 12 रुपये लीटर महंगा है. पीएम मोदी ने वादा किया कि अगर 3 दिसंबर को राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती है तो पेट्रोल के दाम एक झटके में कम कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे गरीब और मिडल क्लास के लोगों को बहुत राहत मिलेगी.
पीएम मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि उसके लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ नहीं है और वह दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर आंखों पर पट्टी बांध लेती है. मोदी पाली में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'आज पूरा देश विकसित होने का लक्ष्य हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है. भारत 21वीं सदी में जिस ऊंचाई पर होगा, उसमें राजस्थान की भूमिका बहुत बड़ी होगी. इसलिए राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है जो उसके विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे.'
यह भी पढ़ें- टनल में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, PM मोदी ने लिया अपडेट
'बीजेपी शासित राज्यों में सस्ता है पेट्रोल'
कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'राजस्थान सरकार की लूट का एक उदाहरण यहां पेट्रोल की कीमतें हैं. राजस्थान के पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात में बीजेपी की सरकार है, वहां पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर मिलता है लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार इन राज्यों से 12 रुपये ज्यादा महंगा पेट्रोल बेचती है. मैं आज राजस्थान को गारंटी देता हूं कि 3 दिसंबर के बाद यहां भाजपा सरकार बनने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाएगी. इससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को बहुत राहत मिलेगी.'
यह भी पढ़ें- लखीसराय हत्याकांड: छठ पूजा से लौटते समय मारी गोली, 2 की मौत
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'दुर्भाग्य से यहां पिछले पांच साल से जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया. यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है. यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है. दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर कांग्रेस आंखों पर पट्टी बांध लेती है. यहां राजस्थान में पांच वर्ष तक दलित परिवारों के साथ हुए अत्याचार पर कांग्रेस ने यही किया है. महिला विरोधी कांग्रेस कभी महिलाओं का कल्याण और उनकी सुरक्षा नहीं कर सकती. कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर एक बना दिया है.'
मोदी ने यह भी आरोप लगाया, 'कांग्रेस और इसके 'घमंडिया' साथियों की सोच महिला विरोधी है.' बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.