Delhi Sarojini Nagar Market : दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट अपने सस्ते दामों की वजह से जाना जाता है. यहां अक्सर लोग इसलिए जाते हैं क्योंकि उन्हें सस्ती और किफायती दरों पर पॉकेट फ्रेंडली सामान मिल जाता है. पॉकेट फ्रेंडली मार्केट होने की वजह से यहां भीड़ भी खूब रहती है. आम दिनों में भीड़ होती है सो होती है लेकिन त्योहारी सीजन में और ज्यादा भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में त्यौहारी सीजन के कारण भीड़ बढ़ने पर सरोजिनी नगर मार्केट में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
DCP सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि धनतेरस और सरोजिनी नगर मार्केट में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हमने पिछले कुछ दिनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. हमारी कोशिश है कि कोई भी बिना जांच के यहां न घुसे. यहां चौकियां बनाई गई हैं. हम तकनीक की मदद से निगरानी भी कर रहे हैं. निगरानी के लिए यहां करीब 70 कैमरे लगाए गए हैं. आज हमारे करीब 100 जवान यहां मौजूद रहेंगे'
यह भी पढ़ें - सबसे सस्ती साड़ी किस शहर में मिलती है? - DNA India
त्योहारों को देखते हुए लिए फैसले
धनतेरस, दिवाली फिर भाई दूज के चलते दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में भीड़ बढ़ने की आशंका है. ऐसे में यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने जवानों की संख्या बढ़ाने के अलावा तकनीकी की मदद से भी निगरानी की जा रही है. अगर आप भी सरोजनी नगर मार्केट जाने का सोच रहे हैं तो भीड़ को देखते हुए जाएं. अन्यथा अपने आसपास से ही शॉपिंग को तरजीह दे सकते हैं. सरोजनी नगर मार्केट में 50, 100 से लेकर हजारों तक के कपड़े मिल जाते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.