डीएनए हिंदी: भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु (IIM) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां के एक 27 वर्षीय छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. छात्र का नाम आयुष गुप्ता है. आयुष पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट कोर्स के दूसरे साल में थे. इस दुखद घटना पर IIM बेंगलुरु में एक पोस्ट किया. वहीं, उनके दोस्तों ने भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
आयुष IIM बेंगलुरु में पढ़ाई के साथ समर वेकेशन में फेयरिंग कैपिटल में इंटर्नशिप कर रहा था. उन्होंने संस्थान के पूर्व छात्रों के साथ मिलकर काम भी किया था. उन्होंने 2017 में बिट्स पिलानी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी और उसके बाद IIM बेंगलुरु में दाखिला लिया था. आयुष की अचानक से हुई मौत के बाद संस्थान और उनके दोस्तों के बीच सन्नाटा पसर गया. यह खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध है.
IIM बेंगलुरु ने छात्र की मौत पर किया ट्वीट
IIM बेंगलुरु ने अपने संस्थान के छात्र आयुष गुप्ता के दुखद निधन पर ट्वीट कर लिखा कि हम पीजीपी द्वितीय वर्ष के छात्र आयुष गुप्ता के निधन पर दुख व्यक्त करते हैं. जिनका रविवार को दोपहर दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. आयुष पीजीपी के पूर्व छात्र समिति के वरिष्ठ समन्वयक भी थे.
दोस्तों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
आईआईएम बेंगलुरु ने इस खबर को लिंक्डइन पर भी शेयर किया. जिस पर उनके दोस्तों ने कमेंट किया. एक यूजर ने कमेंट किया कि आयुष मेरी क्लास में था. वह एनर्जी और कई तरह के जरूरी सवालों से भरा रहता था. उसका दिमाग भी बहुत तेज चलता था. यूज़र ने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मैं हमेशा उससे मजाक में कहता था कि तुम्हारे सवाल इतने कठिन होते हैं कि उनसे मैं हमेशा बचने की कोशिश करता हूं. जबकि वह हम लोगों के हर सवालों का जवाब दिया करता था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.