IIT Delhi के छात्र ने किया सुसाइड, क्या Mental Health बन रहा युवाओं की मौत का कारण?

Written By राजा राम | Updated: Oct 23, 2024, 01:40 PM IST

IIT दिल्ली के मास्टर्स के एक छात्र की संदिग्ध आत्महत्या का मामला सामने आया है. झारखंड के रहने वाला ये छात्र मंगलवार रात को अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Crime News: देशभर में मानसिक तनाव के कारण छात्रों द्वारा आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी संदर्भ में IIT दिल्ली से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार, छात्र पहले से ही मानसिक तनाव का शिकार था और उसका इलाज चल रहा था. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आईआईटी (IIT) दिल्ली के सामाजिक विज्ञान विभाग में पढ़ने वाले एक मास्टर्स के छात्र की संदिग्ध आत्महत्या का मामला सामने आया है.  पुलिस के मुताबिक, झारखंड का रहने वाला ये छात्र मंगलवार रात को अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया. अधिकारियों के मुताबिक, घटना से कुछ ही घंटे पहले उसने मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए संस्थान के अस्पताल में इलाज कराया था. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को मंगलवार रात करीब 11 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक छात्र की आत्महत्या की सूचना दी गई. पुलिस ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची, तो छात्र का कमरा अंदर से बंद था. छात्र के दोस्त और आईआईटी स्टाफ ने कमरे की खिड़की तोड़कर रूम में प्रवेश किया, जहां वह संदिग्ध हालत में पाया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस छात्र को तत्काल आईआईटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद छात्र को सफदरजंग अस्पताल लाया गया, वहां भी डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मानसिक तनाव के चलते था इलाजरत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्र का शव फिलहाल मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है और उनके परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है. अब तक की जांच में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. छात्र का मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इलाज चल रहा था और 22 अक्टूबर को उसने अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर परामर्श लिया था. उसकी 29 अक्टूबर को एक मनोचिकित्सक के साथ अगली अपॉइंटमेंट भी फिक्स थी. छात्र के दोस्तों से पूछताछ की गई है और पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में किसी भी तरह की आपराधिक साजिश के संकेत नहीं मिले हैं. पुलिस ने छात्र के कमरे की विस्तृत जांच के लिए क्राइम टीम को भी बुलाया था. मामले में आगे की कार्रवाई भारतीय दंड संहिता की धारा 174 के तहत की जा रही है.


यह भी पढ़ें :  Delhi Pollution: धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, AQI पहुंचा 414, जानें इसको लेकर सरकार का मास्टर प्लान


मानसिक तनाव बन रहा जानलेवा
सूत्रों के अनुसार, आईआईटी दिल्ली का यह छात्र झारखंड से ताल्लुक रखता था और अपने शैक्षिक जीवन में बेहद समर्पित और शांत स्वभाव का था. इस घटना के बाद छात्रों की मानसिक स्थिति और उन पर बढ़ते दबाव को लेकर फिर से बहस शुरू हो गई है. देशभर में इस प्रकार की घटनाएं आम हो रही हैं, जहां छात्र करियर और सामाजिक दबावों के चलते तनाव में आ जाते हैं, जिससे वे गलत कदम उठा लेते हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृत्यु के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.