अब मिनटों में लगेगा इस खतरनाक कैंसर का पता, IIT कानपुर को मिली बड़ी सफलता

| Updated: Oct 04, 2024, 02:08 PM IST

Oral Cancer: IIT कानपुर ने मुंह के कैंसर का तुरंत पता लगाने वाली एक डवांस डिवाइस विकसित की है. इस डिवाइस की मदद से मुंह के कैंसर की पहचान के आसानी से की जा सकती है.

Oral Cancer Device: IIT कानपुर ने एक एडवांस डिवाइस बनाई है जो मुंह के कैंसर का तुरंत पता लगा लेगी. यह डिवाइस कैंसर के स्टेज की भी सटीक जानकारी देती है, जिससे मरीजों को समय रहते सही इलाज मिल सकेगा. यह भारत में कैंसर की शुरुआती जांच के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस डिवाइस का इस्तेमाल मुंह के कैंसर की पहचान के लिए किया जाना है, जिससे शुरू में ही इसका पता चल सके. डिवाइस मुंह के अंदर की फोटो लेकर उसका विश्लेषण करती है. मात्र 1 मिनट के अंदर रिपोर्ट भी दे देती है. इस डिवाइस की सहायता से कैंसर की स्टेज की जानकारी आराम से मिलती जाएगी. इसे IIT कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह और उनकी टीम ने Scan Genie कंपनी के साथ मिलकर विकसित किया है.

6 वर्षों की मेहनत का है नतीजा
प्रो. जयंत कुमार सिंह और उनकी टीम को इस डिवाइस को विकसित करने में लगभग 6 साल का समय लग गया. यह डिवाइस पूरी तरह से पोर्टेबल है, जिसे आसानी से एक छोटे बैग में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है. दिसंबर तक इस डिवाइस को मार्केट में उताने की प्लानिंग है. 

3000 लोगों पर हुआ परीक्षण
मुंह के कैंसर की जांच के लिए IIT कानपुर ने कई कैंप का आयोजन किया था. इसमें 3000 लोगों पर परीक्षण किया गया. इन परीक्षणों के दौरान 22 साल तक की उम्र के कई लोगों में कैंसर की पुष्टि हुई है. शिविर में मजदूरों और कर्मचारियों समेत अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोग शामिल थे. प्रोफेसर सिंह ने बताया कि अगर मुंह के कैंसर का शुरुआती चरण में ही पता चल जाए, तो इसका प्रभावी इलाज संभव है.


ये भी पढ़ें- Bihar में प्रशांत किशोर बिगाड़ेंगे Tejashwi Yadav का गेम? समझें समीकरणों का पूरा खेल


 

डिवाइस स्मार्टफोन से कनेक्टेड है
इस डिवाइस की खास बात यह है कि इसे स्मार्टफोन, टैबलेट या आईपैड से भी कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें हाई-क्वालिटी कैमरा और एलईडी लगी है, जिससे मुंह के अंदर की फोटे ली जाती है. इसके बाद यह डिवाइस मोबाइल स्क्रीन पर पूरी रिपोर्ट दिखा देती है. साथ ही, यह डिवाइस 90 प्रतिशत तक सटीकता के साथ कैंसर की पहचान करती है और इसका इस्तेमाल बिना किसी दर्द के किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ने खाली किया CM का बंगला, जानें अब कहां होगा नया ठिकाना  


कितना है दाम
प्रो. जयंत के मुताबिक, इस डिवाइस की कीमत 1.5 से 2 लाख रुपये के बीच होगी. हालांकि, अभी यह बाजार में उपलब्ध नहीं है. एक डिवाइस से लगभग 5 लाख मरीजों की जांच की जा सकती है. एक दिन में करीब 300 मरीजों की जांच आसानी से हो सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.