आइआईटी रुड़की से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. ये संस्थान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा का केंद्र बना रहता है. इस बार वजह यहां पढ़ रहे बच्चों की सेहत के साथ लापरवाही बरतने की है. दरअसल संस्थान के राधा-कृष्ण भवन की मेस में खाने के सामान में चूहे मिले हैं. यह चूहे कढ़ाई, चावल, राशन आदि में दिखे हैं.
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
अब जब छात्रों ने ये सब देखा तो मैस में हंगामा काट दिया. इनता ही नहीं करीब 400 छात्रों को भूखा भी रहना पड़ा है. खाने के सामग्री मे जूहों ने अपना अड्डा जमा रखा है. इसकी कई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
रसोई में छात्रों ने देखा
दरअसल रोज की तरह बृहस्पतिवार को आईआईटी रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में दोपहर का खाना बना हुआ था. प्रतिदिन की तरह ही बृहस्पतिवार की भी छात्र खाना खाने के लिए मेस पहुंचे. ऐसे में कुछ छात्र किचन की तरफ जा पहुंचे. यहां पहुंचे छात्रों ने छात्रों ने देखा कि जिस कढाई में सब्जी बनी हुई थी उस में चूहें कबड्डी खेल रहे थे.
छात्रों ने किया हंगामा
इसके बाद जब सभी छात्रों ने मौके पर रसोई के अंदर जाकर देखा तो कुकर और राशन में भी चूहें दौड़ रहे थे. यह देख छात्रों ने बवाल मचा दिया और कहा कि उन्हें चूहो वाला खाना खिलाया जा रहा है. इस दौरान छात्रों की मेस के कर्मचारियों से बहस भी हो गई. मेस के कर्मचारी छात्रों को समझाते रहे, लेकिन छात्रों ने किसी की नहीं सुनी. उन्होंने जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें: Zionism: यहुदियों का वो 'सीक्रेट मिशन', जो करता है 'ग्रेटर इजरायल' की बात, सदियों से चल रहा काम
400 छात्र रहे भूखे
बता दे कि दोपहर में 400 से अधिक छात्रों का खाना बना हुआ था, लेकिन जब छात्रों ने चूहें देखें तो उन्होने खाना खाने से इनकार कर दिया. यही नहीं, जो कोई छात्र थोड़ा बहुत खा भी चुके थे उन्होंने गले में अंगुली डाल उल्टी कर दी. इससे पूरे आईआईटी में हड़कंप मच गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.