Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 28, 2023, 07:44 AM IST

Delhi-NCR Weather Updates

Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. अगले तीन दिनों तक इलाके में हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है. जानें देश भर में मौसम का हाल कैसा रहेगा. 

डीएनए हिंदी: पिछले कुछ दिनों से उमस और गर्मी से परेशान दिल्ली के लोगों को राहत मिली है और पिछले दो दिन मौसम के लिहाज से खुशगवार रहे हैं. शुक्रवार के लिए भी मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश की वजह से कुछ हिस्सों में भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बहर रही है जबकि हिंडन नदी में पानी बढ़ने वजह से नोएडा और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में भी बाढ़ की स्थिति बन गई है. बाकी राज्यों की बात करें तो कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे क्षेत्रों में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. 28 जुलाई से 1 अगस्त तक हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश होती रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक जा सकता है. यमुना का जलस्तर बुधवार देर शाम के बाद से एक बार फिर खतरे के निशान से ऊपर रहा है. हिंडन नदी भी उफान पर है जिसके चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा के घरों में पानी घुस रहा है.

यह भी पढ़ें: नाले जैसी बन गई थी हिंडन ने 40 साल बाद दिखाया ऐसा रूप, नोएडा-गाजियाबाद में मचा हाहाकार

पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में भी अगले 3 दिन तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आने वाले 4 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी है. इस दौरान लोगों से ड्राइविंग के वक्त एहतियात रखने का निर्देश दिया गया है. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की आशंका भी है. पंजाब-हरियाणा में भी शुक्रवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भी अगले कुछ दिन बारिश वाले रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: बारिश में डूबे दिल्ली और नोएडा, अगले 3 दिन क्या होगा?

महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम
आईएमडी के मुताबिक महाराष्ट्र में शनिवार तक हल्की और कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. कोंकण और गोवा के इलाकों में अगले 3 दिनों के लिए बारिश का अनुमान जताया गया है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार तक अलग-अलग स्थानों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम भारत में हल्की से तेज वर्षा होने की संभावना है. साथ ही, कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. गुजरात के 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और अगले दो दिनों के लिए हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश का अनुमान जताया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.