Weather Update: दिल्ली - NCR समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 27, 2023, 10:55 PM IST

IMD Weather Update News Hindi 

IMD Weather Update: दिल्ली - एनसीआर में भारी बारिश होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में देश की राजधानी के साथ देश के अन्य राज्यों का मौसम कैसे रहेगा.

डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर (Delhi - NCR) सहित देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. कई शहरों में हुई बारिश की वजह से चिपचिपा की और उमस भरी गर्मी से निजात मिली है, कई शहरों में बारिश ने कहर बरपाया है. जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर सहित बाकी राज्यों में अगले 2 दिनों तक अत्याधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे क्षेत्रों में जमकर बारिश होगी. इसके अलावा, दक्षिण भारत में हल्की और कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी यूपी में मूसलाधार बारिश शुरू होने वाली है.

इसे भी पढ़ें- AFSPA ही ला सकेगा मणिपुर में स्थायी शांति? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दिल्ली - एनसीआर में येलो अलर्ट जारी

दिल्ली एनसीआर में मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जुलाई से 1 अगस्त तक दिल्ली एनसीआर के इलाकों में मध्यम बारिश होती रहेगी. अगर तापमान की बात करें तो इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. 

इसे भी पढ़ें- पढ़ाई से लेकर नौकरी तक बर्थ सर्टिफिकेट ही होगी पूरी कुंडली, जानिए इस बिल में क्या खास है

बढ़ रहा है यमुना का जलस्तर

यमुना का जलस्तर लगातार कई दिनों से ऊपर - नीचे हो रहा है. पिछले कई दिनों से यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे था लेकिन बारिश होने के बाद जलस्तर में बढ़ने होने लगा. बाढ़ और सिंचाई विभाग के अफसरों का कहना है कि जलस्तर में अभी और बढ़ोतरी होगी. यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली के निचले इलाके में रहने वालों के लिए परेशानी खड़ी होती है. दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जो अभी भी बाढ़ के प्रभाव
में हैं. नोएडा और गाजियाबाद में भी हिंडन नदी में बाढ़ आने की वजह से लोगों को समस्या हो रही है.

जानिए अन्य राज्यों का हाल

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आने वाले 4 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी है. पंजाब - हरियाणा में भी ऐसा ही हाल रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से रविवार तक बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी भारत में 30 जुलाई तक हल्की से भारी बारिश होने के आसार हैं. पश्चिम बंगाल,  सिक्किम, झारखंड और बिहार के कई इलाकों में 30 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.