IMD Rain Prediction: अगले दो घंटों में इन इलाकों में बारिश का अनुमान!

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 09, 2022, 11:11 PM IST

बारिश का अनुमान

Rain in Delhi NCR: भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में राजधानी नई दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है.

डीएनए हिंदी: भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में दिल्ली NCR के कई इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो घंटों में उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली (करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, विवेक विहार), NCR (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद), सकोटी टांडा, चांदपुर, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़ के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

पढ़ें- अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम, IMD ने जताया यह अनुमान

मध्य प्रदेश में 15-20 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 15 से 20 जून के बीच मध्य प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है. IMD भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने कहा कि मध्य प्रदेश में मानसून की सामान्य शुरुआत की तारीख 17 जून के आसपास की है तथा इस साल प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है.

पिछली दफा दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने सामान्य समय से सात दिन पहले 10 जून को मध्य प्रदेश में आया था. साहा ने कहा कि छतरपुर जिले के खजुराहो में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में ग्वालियर में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से दो अधिक) दर्ज किया गया जबकि जबलपुर में 42.2 डिग्री (सामान्य से एक अधिक), भोपाल में 41.7 (सामान्य से दो अधिक) और इंदौर में 39.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.