Weather Update: आ गया है मानसून, इस शहर को छोड़कर देशभर में होगी बारिश

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 30, 2022, 06:37 PM IST

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे को लेकर अनुमान जारी किए हैं. इनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके शहर का हाल कैसा रहने वाला है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली में 30 जून को मानसून का इंतजार खत्म हुआ. सुबह से ही मौसम ठंडा रहा और बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया. तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली. रोज 40 डिग्री की मार झेल रही दिल्ली के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई. मौसम ने तो राहत दी लेकिन सड़कों पर जाम ने भी मुसीबत भी बढ़ाई.

दिल्ली गुड़गांव रोड़ पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी थीं. वहीं आप आने वाले दिनों को लेकर अपडेट चाहते हैं तो बता दें अभी कुछ दिन बारिश की फुहारें चलेंगी. मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: Manipur Landslide: जमीन में समा गया टेरिटोरियल आर्मी का कैंप, 45 जवान फंसे, 11 की मौत

आने वाले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिम राजस्थान और कच्छ को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में बारिश की खबर है. इसलिए अभी से छाता घर छोड़ने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2022: दो साल बाद फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, जानें इस बार कैसी है सुरक्षा  

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.