गर्मी का कहर पूरे उत्तर भारत में पड़ रहा है. दक्षिण के राज्य भी गर्मी के साथ ह्यूमिडिटी से जूझ रहे हैं. बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लू के कारण लोगों का सुबह में भी घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. गांवों और कस्बों की सड़कों पर तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से सन्नाटा पसरा नजर आता है. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की शाम हुई हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज बदला है और लोगों को थोड़ी राहत मिली.
बिहार-बंगाल में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
हीट वेव, तेज गर्मी और लू को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. दूसरी ओर बिहार और बंगाल में स्थानीय जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. लोगों से लू से बचने के लिए पानी, ओआरएस जैसी चीजें साथ लेकर चलने का निर्देश दिया गया है. बंगाल के गंगा तटीय इलाकों और ओडिशा में 15 अप्रैल से ही लू का प्रकोप जारी है.
यह भी पढें: Bihar में जातीय समीकरण है 'विनर', यकीन ना हो तो इन 17 सीट का 15 साल का रिकॉर्ड देखिए
यूपी में भी जारी किया गया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में लखनऊ, बाराबंकी, हाथरस, वाराणसी समेत 13 जिलों में लू चल रही है. लखनऊ और वाराणसी में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. छोटे बच्चों के साथ धूप में बाहर निकलने से बचने की हिदायत दी गई है. हल्के रंगों के पूरे कपड़े पहनकर निकलने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने जैसी सावधानी बरतने के लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है.
यह भी पढ़ें: IPL मैचों पर Delhi Metro ने बदली ट्रेन टाइमिंग, Delhi Police की भी आई एडवाइजरी
दिल्ली-एनसीआर को भी अब राहत नहीं
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की शाम को हुई हल्की बारिश और आंधी-तूफान ने लोगों को राहत दी थी. हालांकि, बुधवार की सुबह तीखी धूप से हुई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अभी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. बुधवार और गुरुवार को भी आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.