INDIA गठबंधन की बैठक से पहले सपा नेता आजम खान पर शिकंजा, 6 जगहों पर IT की रेड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 13, 2023, 11:31 AM IST

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान. (फोटो-PTI)

IT Raid on Azam Khan: आजम खान का अल जौहर ट्रस्ट भी आयकर विभाग के रडार पर है. सपा नेता के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें हथियाने के 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए थे.

डीएनए हिंदी: दिल्ली में आज विपक्षी गठबंधन INDIA की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होने जा रही है. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा समेत अन्य राज्यों की सीट बंटवारे पर चर्चा होगी. लेकिन उससे पहले ही यूपी में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) के ठिकानों पर आयकर विभाग (IT) की छापेमारी शुरू हो गई है.  आजम खान के रामपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर समेत 6 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, आजम खान का अल जौहर ट्रस्ट भी आयकर विभाग के रडार पर है. सपा नेता के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें हथियाने के 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए थे. बीजेपी सरकार ने उन्हें भूमाफिया बताया था. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी आजम खान के खिलाफ केस दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें- कोटा के MLA ने सिर मुंडवाया, धरने पर बैठे, क्यों अपनी ही सरकार से नाराज हुए कांग्रेस के विधायक जी 

बता दें कि 6 महीने पहले आयकर विभाग ने आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ हलफनामे की जांच शुरू की थी. विभाग को विधानसभा चुनाव के दौरान उनके आयकर हलफनामे में कई गड़बड़ियां मिली थी.

सपा नेता को हुई थी 2 साल की सजा
यूपी में योगी सरकार के आने के बाद आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. 15 जुलाई 2023 रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2019 के लोकसभा चुनाव से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए सपा नेता को 2 साल की जेल की सजा सुनाई थी. आजम खान ने रामपुर के धनोरा में गठबंधन के एक उम्मीदवार के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए टिप्पणी की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

azam khan azam khan in rampur IT Raid