15 अगस्त पर लाल किले के आसपास परिंदा भी नहीं मार सकता पर, 700 AI लैस कैमरों से तैयार है अभेद्य घेरा

Written By सुमित तिवारी | Updated: Aug 14, 2024, 04:54 PM IST

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले समेत दिल्ली से सटे सभी राज्यों के बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लाल किलें के चारों ओर लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में 700 AI कैमरों से नजर रखी जा रही है.

Independence day Security: भारत इस 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. स्वतंत्रा दिवस के लेकर लाल किले पर पूरी तैयारियां की जा चुकी है. इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो इसलिए पूरे दिल्ली NCR में हाई अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली और दिल्ली से सटे शहरों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती है. इस मौके पर ट्राफिक संबंधी कोई समस्या न हो इसलिए कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है तो कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं.

इस मौके को देखते हुए देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-NCR में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली से सटे यूपी के शहर नोएडा के कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है. वहीं रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, सिनेमा हॉल, मनोरंजन स्थल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और ऐसे स्थानों पर जहां ज्यादा भीड़ इकठ्ठा हो सकती है CRPF के जवानों की तैनाती की गई हैं. 


यह भी पढ़े- Arvind Kejriwal को फिर नहीं मिली जमानत, 23 तक टली सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने CBI को दिया नोटिस


दिल्ली से सटे अलग-अलग राज्यों के बार्डर पर भी पुलिस के जवान नजर बनाए हुए हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के पास वाले इलाके को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से लाल किले के आस-पास होने वाली हर संदिग्ध गतिविधि और संदिग्धों पर नजर रखेंगी. इन कैमरों के जरिए लाल किलें के 5 किलोमीटर के आस-पास की निगरानी की जाएंगी.   

15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस समारोह  देखते हुए दिल्ली ट्राफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है. दिल्ली यातायात पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा है कि पुलिस इस मौके पर यात्रियों को इन सकड़ों पर न जाने और उल्लिखित समय पर वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह देती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.