डीएनए हिंदी: देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है. कोविड के लगातार बढ़ते मामलों के बीच स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) समारोह के दौरान केंद्र सरकार कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती. इसी कड़ी में केंद्र ने राज्य सरकार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किसी बड़ी सभा का आयोजन ना करते हुए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
देश में कोरोना के नए मामले औसतन 15,000 से अधिक हो गए हैं. बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रत्येक जिले के प्रमुख स्थानों पर 'स्वच्छ भारत अभियान' चलाने और स्वैच्छिक नागरिक भागीदारी के लिए महीने भर तक अभियान जारी रखने का आग्रह किया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने कोविड को देखते हुए बड़ी सभाएं नहीं करने का भी सुझाव दिया है.
मंत्रालय ने कहा, 'एहतियात के तौर पर कोविड-19 के चलते समारोह में बड़ी सभाओं से बचा जाना चाहिए. यह जरूरी है कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन किया जाए.'
यह भी पढ़ें- Independence Day 2022: तिरंगे के तीन रंग करते हैं जीवन का प्रतिनिधित्व, जानिए क्या है ख़ास महत्व
क्या कहते हैं आंकड़े?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,815 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,19,264 पहुंच गई है. बीते 24 घेंटों में जहां संक्रमण के चलते 68 लोगों ने जान गवाईं तो वहीं, 20,018 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा रिकवरी रेट 98.53 प्रतिशत है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 4,35,93,112 तक पहुंच गया है.
बता दें कि कल तक भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,23,535 थी, जिसमें आज 4271 अंकों की कमी आई है. देश में इस संक्रमण के चलते अब तक 5,26,996 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, बात अगर टीके कि करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 24,43,064 डोज लगाई गई हैं. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Har Ghar Tiranga: चंडीगढ़ में बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 7500 छात्र आज मिलकर बनाएंगे तिरंगा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.