डीएनए हिंदी: स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले से होने वाले कार्यक्रम के साथ ही लोगों को अपनी छतों पर रंग-बिरंगी पतंग उड़ाने का भी इंतजार रहता है. आसमान में तिरंगा के रंगो की उड़ती पतंग को देखने का अपना उत्साह होता है. जश्न के इस रंग में कोई भंग न पड़े इसके लिए आपको मांझे का खास ख्याल रखना चाहिए. पंतग खरीदते वक्त ध्यान रखें कि किसी भी सूरत में चीनी मांझे का इस्तेमाल नहीं करें. चीनी मांझा काफी खतरनाक होता है और कई बार इसकी जद में आकर लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. इसके अलावा जहां तक संभव हो सिंथेटिक और प्लास्टिक के धागों के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए. इसे लेकर दिल्ली सरकार की ओर से खास निर्देश भी जारी किया गया है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने चाइनीज मांझे पर लगाई है पाबंदी
हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि दिल्ली में चीनी मांझे की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के उपाय करें. चीनी मांझे के स्टॉक, बिक्री, भंडारण और निर्माण पर प्रतिबंध लागू है. हालांकि रोक के बाद भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके में लोग चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैं. दिल्ली प्रशासन की ओर से भी पतंग और मांझे के थोक विक्रेताओं से अपील की गई है कि नायलॉन, प्लास्टिक या चीनी मांझे की तरह किसी अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने पतंग उड़ाने वाले धागे का बिल्कुल इस्तेमाल न करें.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मथुरा का विवाद, ज्ञानवापी की तरह सर्वे की मांग
पतंग के लिए सूती डोर का इस्तेमाल करें
दिल्ली और देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग 15 अगस्त के मौके पर पतंगबाजी करते हैं. पिछले कुछ सालों में चीनी मांझे का इस्तेमाल इसलिए हो रहा है क्योंकि यह सूती धागे को आसानी से काट देता है और इसे काटना काफी मुश्किल होता है. चीनी मांझा प्रकृति के लिहाज से खतरनाक है क्योंकि इसकी जद में पक्षी भी आ सकते हैं और उनको नुकसान पहुंचता है. दूसरी ओर कई बार चीनी मांझे के इस्तेमाल से बाइक सवार या पैदल चलने वाले लोगों के साथ दुर्घटना हुई है जिसमें कुछ लोगों की मौत तक हो चुकी है. चीनी या सिंथेटिक के मांझे के बजाय सूती धागे का ही पतंग के लिए इस्तेमाल करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: चंद्रमा के और करीब पहुंचा Chandrayaan-3, चौथे ऑर्बिट में की एंट्री
चीनी मांझे के खतरनाक होने की वजह है कि इसमें कांच के कण इस्तेमाल किए जाते हैं. चीनी मांझे में 5 तरह के रसायनों और कई धातुओं का इस्तेमाल होता है. इसे नायलॉन के धागे में बनाया जाता है. इस वजह से यह मांझा दूसरी चीजों से बने धागे को बहुत तेजी से काटता है. हालांकि कांच इस्तेमाल होने की वजह से शरीर के किसी हिस्से में फंस जाए तो नुकसान पहुंचा सकता है और पक्षियों के भी इसमें फंसने का डर बना रहता है. कई बार तो इस मांझे की वजह से लोगों की जान भी जा चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.