Independence Day 2023: पीएम मोदी ने बदली ट्विटर डीपी, देशवासियों से भी स्वतंत्रता दिवस पर की खास अपील 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 13, 2023, 11:06 AM IST

PM Modi Changes His DP

PM Modi Tricolor DP: स्वतंत्रता दिवस 2023 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ट्विटर की डीपी बदली है. नई डीपी में उन्होंने तिरंगा लगाया है और देशवासियों से भी खास अपील की है. पीएम से डीपी बदलते ही कई सारे यूजर्स ने भी अपनी डीपी में तिरंगा लगा लिया. 

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया डीपी बदली है. स्वतंत्रता दिवस से पहले उन्होंने डीपी चेंज कर उसमें तिरंगा लगाया है. पीएम ने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि वह खास मौके पर अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाएं. उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए लोगों से देश के साथ मजबूत रिश्ता बनाने के लिए एक कदम उठाने की अपील की है. बता दें कि पिछले साल भी पीएम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी डीपी बदली थी. पीएम की अपील के बाद कई चर्चित हस्तियों क्रिकेटर रोहित शर्मा, एक्टर अक्षय कुमार समेत तमाम बीजेपी सांसदों ने डीपी में तिरंगा लगाया था. पीएम के डीपी बदलते ही लाइक्स और रिएक्शन की भरमार आ गई है.

हर घर तिरंगा अभियान मजबूत करने की दी सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में  कहा, 'हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना के साथ चलते हैं. आइए अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलते हैं और देश के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत और गहरा करने की दिशा में अपना सहयोग देते हैं.' पीएम ने इस ट्वीट के साथ कैप्शन में  #HarGharTiranga भी प्रयोग किया है. पीएम के इस ट्वीट पर रिएक्शन की भरमार आ गई है और चंद ही मिनट में हजारों लाइक्स और रीशेयर हो गए.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2023: 76वां या 77वां कौन सा स्वतंत्रता दिवस है? यहां जानें जवाब

पीएम के ट्वीट के कुछ ही देर में कई यूजर्स ने अपना सोशल मीडिया डीपी बदल लिया है और उसमें तिरंगे की तस्वीर लगाई है. इस ट्वीट को कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी रीट्वीट किया है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों से अपने घर में झंडा लगाने की अपील की गई थी जो कि काफी सफल रही है. इस साल भी लोगों ने तिरंगा झंडा खरीदकर अपने घर और दफ्तर में लगाने की तैयारी की है. इस बार पोस्ट ऑफिस से भी तिरंगा लेने की सुविधा है.

BJP के कई ट्विटर हैंडल पर लगाया गया तिरंगा 
बीजेपी के अलग-अलग ट्विटर अकाउंट की डीपी बदल दी गई है और उसमें तिरंगा लगाया गया है. सोशल मीडिया पर पीएम के डीपी बदलने के बाद कई यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि देशप्रेम और देशभक्ति को पेश करने का यह बेहतरीन मौका है और सबको ऐसा करना चाहिए. हर घर तिरंगा अभियान में पिछले साल अभिनेता आमिर खान और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया था और अपने घर में तिरंगा फहराते हुए वीडियो शेयर किया था.

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त के बाद तिरंगे झंडे का क्या करें? यहां जान लें सही नियम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Narendra Modi Narendra Modi bjp Independence Day 2023 Modi Sarkar