Independence Day: स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे 1800 स्पेशल गेस्ट, सरपंच से लेकर किसानों तक को मिला न्योता

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 14, 2023, 06:16 PM IST

Independence Day 2023

Independence Day 2023 Chief Guest: लाल किले पर समारोह का हिस्सा बनने के लिए देशभर से अलग-अलग पेशों से जुड़े 1,800 लोगों को उनके जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इसके बाद इसकी प्राचीन से भाषण देंगे. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले समारोह में 1,800 स्पेशल गेस्ट को न्योता दिया गया है. इनमें श्रमिक, मछुआरे, सरपंच, नर्स और शिक्षक शामिल हैं. इसके साथ सेंट्रल विस्टा के वर्कर्स को भी न्योता भेजा गया है.

लाल किले पर होने वाले समारोह में देशभर से अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले 1800 लोगों को उनके जीवनसाथी के साथ आने के लिए आमंत्रित किया गया है. शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से 50 स्कूल शिक्षकों के चुनिंदा समूह को आमंत्रित किया है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है. रक्षा मंत्रालय ने भी बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल बड़ी संख्या में अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. यह पहल सरकार के जनभागीदारी दृष्टिकोण के अनुरूप की गई है.

राजधानी में बनाए गए हैं कई सेल्फी प्वाइंट

स्वतंत्रता दिवस के पहले रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि हर राज्य, केंद्र शासित प्रदेश से 75 जोड़ों को भी उनके पारंपरिक परिधान में लाल किले में आयोजित होने वाले समारोह को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके साथ यह भी जानकारी दी गई की राष्ट्रीय समर स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक सहित 12 स्थानों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहल को समर्पित 'सेल्फी प्वाइंट' बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मथुरा का विवाद, ज्ञानवापी की तरह सर्वे की मांग 

1800 स्पेशल गेस्ट में ये भी होंगे शामिल

विशिष्ट अतिथियों में 660 से अधिक 'वाइब्रेंट विलेज' के 400 सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े 250 लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी और नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट से जुड़े 50 श्रमिकों को भी आमंत्रित किया गया है. इतना ही नहीं बल्कि सीमा सड़क संगठन (BRO) के कर्मियों को भी समझ में शामिल होने के लिए उनके जीवनसाथी के साथ बुलाया गया है. इस गेस्ट लिस्ट में 50 नर्स और 50 मछुआरों का नाम भी शामिल है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Happy Independence Day 2023 Independence Day 2023 India Independence Day 2023 Hindi News