डीएनए हिंदी: 15 अगस्त को मनाए जाने वाले देश के स्वतंत्रता दिवस के लिए दिल्ली पूरी तरह तैयार है. मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम से पहले आज दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. ऐसे में कई सड़कों को बंद रखा जाएगा और कुछ सड़कों पर डायवर्जन भी लागू रहेगा. दिल्ली वालों के लिए बेहतर यही होगा कि अगर लाल किला और उसके आसपास के इलाके में जा रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान समझ लें वरना कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. दिल्ली पुलिस ने विस्तार से प्लान जारी किया है ताकि आम लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े और फुल ड्रेस रिहर्सल भी पूरी हो जाए.
फुल ड्रेस रिहर्सल के दिन दिल्ली की 8 सड़कों पर ट्रैफिक का डायवर्जन किया गया है. सुबह 4 बजे से 11 बजे तक के लिए नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एस पी मुखर्जी मार्ग, राजघाट से ISBT तक रिंग रोड, ISBT से आईपी फ्लाइओवर तक आउटर रिंग रोड, चांदनी चौक रोड, निशाद राज मार्ग, एस्पलेनेड रोड और इसकी लिंक रोड बंद रहेगी. ऐसे में इन रास्तों पर जाने वाले लोग पहले से ही वैकल्पिक रास्तों से होकर जाएं.
यह भी पढ़ें- चाचा-भतीजे के बीच फिर पक रही खिचड़ी? पुणे में हुई सीक्रेट मीटिंग
इन सड़कों पर जानें से बचें
इस ट्रैफिक अडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि जिन गाड़ियों पर रिहर्सल के लिए पार्किंग लेबल नहीं है वे इंडिया गेट, सी-हेक्सागन, मंडी हाउस, कॉपरनिकस रोड, W प्वाइंट, मथुरा रोड, 1 प्वाइंट तिलक रोड, सिकंदरा रोड, बीएसजेड रोड, जेएल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष रोड और रिंग रोड के कुछ हिस्सों पर जाने से बचें. इनमें से कई सड़कों पर डायवर्जन और सड़क बंद होने के चलते लोगों को समस्याएं हो सकती हैं.
किन रास्तों से जा सकते हैं लोग?
ऐसे में दिल्ली के अंदर जाने के लिए मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, रानी झांसी रोड, कौटिल्य मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, कमल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड और अरबिंदो मार्ग का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, NH-24 से आने वाले लोग निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड, रिंग रोड, मथुरा रोड, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड और सफदरजंग रोड आदि के वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. शांति वन की ओर जाने वाला पुराना लोहा पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें- प्रियंका के 50 प्रतिशत कमीशन वाले ट्वीट पर घमासान, BJP बोली कराएंगे FIR'
12 अगस्त की रात से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन और वजीराबाद पुल के बीच भाई गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा. साथ ही, सराय काले खां ISBT और कश्मीरी गेट ISBT के बीच डीटीसी की बसें चलाने की अनुमति भी नहीं होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.