RSS प्रमुख ने संघ कार्यालय में फहराया तिरंगा, कही यह खास बात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 15, 2022, 10:03 AM IST

RSS कार्यालय में फहराया गया तिरंगा

Independence Day 2022: मोहन भागवत ने संघ कार्यालय में तिरंगा फहराने के बाद कहा कि लोगों को नहीं पूछना चाहिए कि देश और समाज उन्हें क्या देता है, बल्कि यह सोचना चाहिए कि वे देश को क्या दे रहे हैं.

डीएनए हिंदी: कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा भारत आज स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. नागपुर स्थित RSS कार्यालय पर भी आज तिरंगा फहराया गया. RSS प्रमुख मोहन भागवत ने संघ कार्यालय में तिरंगा फहराया. इस खास मौके पर उन्होंने कहा कि भारत को काफी संघर्ष के बाद आजादी मिली और उसे आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है. नागपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि भारत विश्व को शांति का संदेश देगा.

उन्होंने कहा, "आज गर्व और संकल्प का दिन है. देश को बहुत संघर्ष के बाद आजादी मिली. उसे आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है."

पढ़ें- 25 साल का ब्लूप्रिंट... 5 प्रण, भाई-भतीजावाद का खात्मा, पढ़ें PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

मोहन भागवत ने यह भी कहा कि लोगों को नहीं पूछना चाहिए कि देश और समाज उन्हें क्या देता है, बल्कि यह सोचना चाहिए कि वे देश को क्या दे रहे हैं. संघ मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में RSS के कुछ स्वयंसेवक और प्रचारक मौजूद थे.

पढ़ें- लाल किले पर पहली बार 'मेड इन इंडिया' तोप से दी गई सलामी, खुद PM नरेंद्र मोदी ने दी जानकारी

आरएसएस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेशमबाग क्षेत्र स्थित डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें नागपुर महानगर के सहसंघचालक श्रीधर गाडगे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. आरएसएस के स्वयंसेवक शाम पांच बजे शहर के विभिन्न हिस्सों में ‘पथ संचलन’ (मार्च पास्ट) भी करेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.