लोकसभा चुनाव नतीजों और नई सरकार में पोर्टफोलियो बंटवारे के बाद सबसे ज्यादा चर्चा स्पीकर पद को लेकर है. पिछले 2 लोकसभा चुनाव में नेता विपक्ष का पद खाली रहा था, लेकिन इस बार संख्या बल कांग्रेस के साथ है. ऐसी चर्चा है कि इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) डिप्टी स्पीकर का पद अपने पास रखना चाहता है. अगर सरकार ने यह डिमांड नहीं मानी, तो स्पीकर का चुनाव निर्विरोध नहीं होगा.
INDIA Alliance उतार सकता है उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के बाद इस बार बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. पहले ऐसी चर्चा थी कि टीडीपी या जेडीयू स्पीकर (Lok Sabha Speaker) का पद मांग सकती है. हालांकि, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू दोनों ने ही इससे इनकार कर दिया है. माना जा रहा है कि अगर डिप्टी स्पीकर का पद नहीं मिलता है, तो विपक्षी दल अपना उम्मीदवार उतार सकते हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव नतीजों से INDIA अलायंस खुश, MVA साथ में लड़ेगी विधानसभा चुनाव
संसद में मजबूत स्थिति के साथ होगी विपक्ष
इस बार विपक्ष के पास 234 सांसद हैं. ऐसे में कांग्रेस और विपक्षी दल पहले ही कह चुके हैं कि सरकार की मनमानी नहीं चलेगी. 17वीं लोकसभा में विपक्षी सांसदों के निलंबन का रिकॉर्ड ही बन गया था. दिसंबर 2023 में शीतकालीन सत्र के दौरान 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: PM Modi के साथ इटली की पीएम मेलोनी ने शेयर की सेल्फी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.