रामलीला मैदान में INDIA अलायंस का शक्ति प्रदर्शन, राहुल-सोनिया, लालू समेत ये दिग्गज भरेंगे हुंकार

Written By कविता मिश्रा | Updated: Mar 31, 2024, 08:33 AM IST

INDIA ALLIANCE Meeting (File Photo)

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों के ऐलान के बाद से ही INDIA गठबंधन (INDIA ALLIANCE) की तैयारियां तेजी से बढ़ रही हैं. नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) के खिलाफ INDIA गठबंधन देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 31 मार्च को एक सियासी रैली कर रही है. रामलीला मैदान में होने वाली रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. विपक्षी गठबंधन ने इस रैली को 'लोकतंत्र बचाओ रैली' नाम दिया है. 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे. सोनिया गांधी भी रैली में शामिल हो सकती हैं. इस रैली को लेकर जयराम रमेश ने जानकारी दी कि यह कोई व्यक्ति विशेष की रैली नहीं है इसीलिए इसे लोकतंत्र बचाओ रैली नाम दिया गया है. यह किसी एक पार्टी की रैली नहीं है, इसमें करीब 27-28 पार्टियां शामिल हैं. INDIA गुट के सभी दल इसमें हिस्सा लेंगे. इसके साथ उन्होंने कहा कि INDIA ब्लॉक ने 17 मार्च को मुंबई में रैली की थी और यह उनकी दूसरी बड़ी रैली है. उन्होंने कहा कि इस रैली के जरिए एकजुटता और एकता का संदेश दिया जाएगा. 


इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Live: पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू, दिल्ली में LJP की अहम बैठक


इन मुद्दों पर बीजेपी को घेरने की है तैयारी 

जयराम रमेश ने बताया कि विपक्षी नेता बढ़ती कीमतें, 45 साल में सबसे ऊंची बेरोजगारी दर, आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और किसानों के खिलाफ अन्याय के मुद्दे उठाएंगे. रमेश ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों को राजनीतिक रूप से निशाना बनाने के प्रयास में दो मुख्यमंत्रियों और कई मंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह उस मानसिकता को दर्शाता है कि प्रधानमंत्री विपक्षी दलों को राजनीतिक और आर्थिक रूप से कमजोर करना चाहते हैं. उन्होंने चुनावी बांड का जिक्र कहा कि  विपक्षी गुट की रैली में चुनावी बॉन्ड के माध्यम से जबरन वसूली और कांग्रेस को टैक्स आतंकवाद से निशाना बनाए जाने के मुद्दे भी उठाए जाएंगे. 

 


यह भी पढ़ें: क्या रामलीला मैदान फिर बनेगा अरविंद केजरीवाल के लिए लकी?


कौनसी पार्टियां लेंगी हिस्सा 

इस रैली में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, NCP (SP) चीफ शरद पवार, RJD नेता तेजस्वी यादव, CPI (M) महासचिव सीताराम येचुरी, CPI महासचिव डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव, DMK के तिरुचि शिवा, TMC के डेरेक ओ ब्रायन समेत कई लोग हिस्सा लेंगे. वहीं, दूसरी तरह पीएम नरेंद्र मोदी मेरठ से अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत करने वाले हैं. इसमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.