India Alliance Rally: भोपाल में इंडिया गठबंधन की रैली रद्द, पड़ गई है विपक्षी एकता में दरार? 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 16, 2023, 07:51 PM IST

India Alliance Rally Cancelled 

India Alliance Split: विपक्षी गठबंधन इंडिया में दरार पड़ने की खबरें भी आने लगी हैं और इसका एक और प्रमाण सामने आ गया है. भोपाल में होने वाली गठबंधन की साझा रैली अचानक ही कैंसल कर दी गई है. इसके पीछे कई कयास लगाए जा रहे हैं. 

डीएनए हिंदी: विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) में सीट बंटवारे से लेकर दूसरे मुद्दों पर सहमति अब तक नहीं बन सकी है लेकिन दरार की खबरें पहले आने लगी हैं. एक दिन पहले तक भोपाल में होने वाली पहली रैली की तैयारियों की बात की जा रही थी. अब अचानक ही रैली कैंसिल हो गई है. कहा जा रहा है कि इसकी सूचना भी सहयोगी दलों को नहीं दी गई और मीडिया में रैली रद्द होने का ऐलान कर दिया गया. इसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या विपक्षी एकता की बातें सिर्फ दावे भर हैं और हकीकत में गठबंधन में दरार आ चुकी है. रैली रद्द होने के पीछे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चुनावी प्रदेश में विपक्षी गठबंधन (INDIA) पहली रैली कराने से सभी पार्टियां हिचक रही थीं. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने रैली रद्द होने की पुष्टि जरूर कर दी है. बताया जा रहा है कि इस साल मध्य प्रदेश समेत जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां अब तक सीट शेयरिंग और दूसरे मुद्दों पर आम सहमति नहीं बन सकी है. दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस फिलहाल पूरा ध्यान विधानसभा चुनाव पर ही लगाना चाहती है.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में जुटी कांग्रेस, चुनावों पर होगी चर्चा, KCR बने खास निशाना

कांग्रेस के अंदर ही तालमेल का दिख रहा अभाव 
भोपाल में इंडिया गठबंधन की रैली रद्द होने को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों के बीच तालमेल का अभाव साफ नजर आ रहा है. हैदराबाद में CWC की मीटिंग में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि भोपाल में पहली रैली की तारीख का ऐलान किया जाएगा. कुछ ही घंटों के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने कहा कि भोपाल में होने वाली रैली कैंसल हो गई है. कांग्रेस की ओर से अब तक इसकी जानकारी अन्य दलों को भी शायद औपचारिक तौर पर नहीं दी गई. 

यह भी पढ़ें: कश्मीर के बारामूला में हो रहे एनकाउंटर में तीन आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी 

चुनावी राज्यों में साझा रैली से बचना चाहते हैं कई पार्टियां 
इंडिया गठबंधन की ज्यादातर पार्टियां लोकसभा चुनाव साथ में लड़ने को ही अपना लक्ष्य मान रही हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव आने वाले कुछ महीने में जिन राज्यों में होने वाले हैं वहां साझा रैली नहीं करना चाहती हैं. 13 सितंबर को दिल्ली में शरद पवार के घर पर हुई बैठक में भी कई दलों ने सुझाव दिया था कि चुनावी राज्यों में इंडिया गठबंधन की रैली न की जाए. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि पहली रैली भोपाल में नहीं तो कहां होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

INDIA Alliance MP Congress  Congress lok sabha election 2024