17 साल बाद भारत बना T20 का विश्व विजेता, गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई और CM Yogi ने कही ये बात

आदित्य प्रकाश | Updated:Jun 30, 2024, 09:41 AM IST

दिग्गज नेताओं ने दी Team India को बधाई

भारतीय टीम की इस यादगार जीत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं की तरफ से बधाई दी गई है. 

भारतीय क्रिकेट (Team India) के लिए कल का दिन बेहद ही ऐतिहासिक थी. टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका पर फतेह हासिल की. ये मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में मौजूद केन्सिंगटन ओवल में खेला गया. ये एक बेहद ही रोमांचक मैच था. आखिरी वक्त तक लोगों की धड़कने तेज रहीं. कुछ ऐसे भी लम्हें आए, जब लगा कि खेल साउथ अफ्रीका के पाले में जा चुका है. लेकिन आखिरकार बाजी भारते के ही खाते में आई. भारतीय टीम की इस यादगार जीत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं की तरफ से बधाई दी गई है. 


ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 जीतकर Rohit Sharma एंड टीम ने रचा इतिहास, PM Modi ने दी बधाई 


पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई
टीम इंडिया के इस कामयाबी को लेकर पीएम मोदी ने खुशी जताई और कहा, 'चैंपियंस! हमारी टीम स्टाइल में टी20 विश्व कप घर लाती है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है. ये मैच ऐतिहासिक था.' इसको लेकर अपने बधाई संदेश में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'विश्व चैंपियन टीम को बधाई. हमारे राष्ट्र के लिए एक गौरवशाली क्षण. हमारे खिलाड़ियों ने बेजोड़ टीम भावना और खेल कौशल के साथ पूरे टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर राष्ट्र गर्व से फूला हुआ है. शाबाश.'


यह भी पढ़ें: वाह अक्षर पटेल! मुश्किल वक्त में आए और तूफानी पारी खेल छा गए


सीएम योगी ने दी बधाई 
विश्व कप जीतने के अवसर पर सीएम योगी की तरफ से सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट की गई. उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'अजेय भारत! भारतवासियों को हार्दिक बधाई! 'विश्व विजेता' भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! जय हिंद.'

राहुल गांधी ने टीम इंडिया को दी बधाई
राहुल गांधी की तरफ से टीम इंडिया को बधाई दी गई है. उन्होंने एक्स पर इस संदर्भ में अपना बधाई संदेश लिखा है. इस बधाई संदेश में लिखा है कि वर्ल्ड कप में भारत ने बेहतरीन विजयी प्राप्त की है. पूरे सिरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए टीम को बधाई. सूर्या की उन्होंने बेहतरीन कैच पकड़ने के लिए प्रशंसा की. आगे उन्होंने लिखा कि ये विजयी रोहित की बेहतरीन अगुवाई के प्रमाण हैं. साथ ही राहुल द्रविड़ को लेकर उन्होंने लिखा कि भारतीय टीम को आपकी कमी महसूस होगी.

राष्ट्रपति ने भारतीय टीम को दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से सोशल मीडिया मंच एक्स पर भारतीय टीम की इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई संदेश जारी किया गया. इसको लेकर उनकी तरफ से लिखा गया कि 'टी20 विश्व कप में विजयी प्राप्त करने के लिए भारतीय टीम को ढेर सारी बधाई. कभी पराजय नहीं स्वीकार करने वाले साहस के साथ टीम कठिन हालात से आगे बढ़ी, और पूरी सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. फाइनल मुकाबला में ये एक अविश्वसनीय जीत थी. बहुत खूब, भारतीय टीम हमें आपके ऊपर गर्व है.'

नितिन गडकरी बोले- यह जीत वास्तव में ऐतिहासिक है
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा कि 'साहसी बल्लेबाजों की तरफ से बेहतरीन खेल दिखाया गया. गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी ने हमें सम्मान दिलाया. यह विजयी हकीकत में ऐतिहासिक है. हर एक खिलाड़ी ने अच्छा किया है. टीम के भीतर कौशल, उत्साह और एकता देखने को मिली. सभी खिलाड़ियों पर हमें गौरव है. इस विजयी पर हर भारतीय जय-जयकार कर रहा है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

team india t20 world cup 2024 champion Narendra Modi Amit shah Yogi Adityanath