लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ‘इंडिया' गठबंधन की ‘महारैली' (INDIA Bloc Mega Rally) आज रामलीला मैदान में हो रही है. इस रैली में सोनिया गांधी, प्रियंका, राहुल, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला के साथ अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना भी शामिल हुईं. जिसे लोकतंत्र बचाओ रैली का नाम दिया गया. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर राहुल गांधी तक और तमाम विपक्षी नेताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. आइए 5 पॉइंट्स समझते हैं कि इस रैली में किसने क्या कहा है...
1) मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी
ग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज कल IPL के मैच चल रहे हैं. आप सभी ने मैच फिक्सिंग शब्द सुना है. जब बेइमानी से एम्पायर पर दबाव डालकर, खिलाड़ियों को खरीदकर मैच जीता जाता है. हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है, हमारी टीम में से मैच शुरू होने से पहले दो खिलाड़ियों को गिरफ्तार करके अंदर कर दिया गया. ये जो उनका 400 पार का नारा है, वो बिना मैच फिक्सिंग के 80 पार नहीं हो सकता है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है. हमारे सभी बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं. चुनाव के बीच में देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के बैंक अकाउंट बंद कर दिए. हमारे सारे संसाधनों को बंद कर दिया गया. ये कैसा चुनाव हो रहा है? नेताओं को जेल में डाला जाता है. ये सोचते हैं कि धमकाकर और डराकर पुलिस, CBI, ED, IT के साथ देश चलाया जा सकता है. आप हिंदुस्तान की आवाज को नहीं दबा सकते हो. इस आवाज को कोई नहीं दबा सकता.ये लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ाई है.
2) प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि भगवान राम जब सच की लड़ाई लड़ने जा रहे थे, तब उनके पास कोई संसाधन नहीं थे. रावण के पास सब था. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी अपने आप को भगवान राम का भक्त बताती है. राम ने संदेश दिया था कि सत्ता हमेशा नहीं रहती बल्कि आती-जाती रहती है. उन्होंने इसके साथ 5 मांगें रखी जिसमें सीएम केजरीवाल और हेमंत सोरेन कि रिहाई भी शामिल है.
3) मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर किया शायराना वार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इतने सारे नेता एक मंच पर इस देश को बचाने के लिए, देश की एकता, लोकतंत्र को बचाने और संविधान को बचाने के लिए एक मंच पर आए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी तानाशाही विचारधारा वाले हैं. खड़गे ने बताया कि जब पीएम मोदी से उनकी मुलकात हुई तो उन्होंने उनसे कहा कि देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहा है और कांग्रेस के खाते में जो पैसे थे वो पहले ही चोरी हो गए हैं. खड़गे ने बताया कि 3,567 करोड़ रुपये की पेनल्टी हमपर लगाई गई.
4) ED और CBI का जिक्र कर अखिलेश यादव ने कही यह बात
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये रामलीला मैदान ऐतिहासिक मैदान है और आज जब हम लोग यहां एकत्रित हुए हैं और एकसाथ खड़े हुए हैं तो इस मैदान से ये ऐलान होने वाला है कि सत्ताधारी जो दिल्ली में बैठे है वो अब ज्यादा दिन नहीं रहेंगे. आज हम दिल्ली आए हैं. सुना है कि दिल्ली वाले आज दिल्ली से बाहर गए हैं. दिल्ली से जो आज बाहर जा रहे हैं वो हमेशा-हमेशा के लिए बाहर जा रहे हैं. ये लोग (भाजपा) जो 400 पार का नारा दे रहे हैं, अगर आपके 400 पार हो रहे थे तो आम आदमी पार्टी के नेता से आपको घबराहट किस बात की है? मैं तो उस उत्तर प्रदेश से आता हूं जहां के लोगों ने भाजपा को मौका दिया और उनका स्वागत किया लेकिन याद रहे कि उत्तर प्रदेश के लोग जो स्वागत करते हैं वो धूम-धाम से विदाई भी करते हैं.
5) केजरीवाल ने INDIA गुट की तरफ से देश के लिए 6 गारंटी दीं
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अरविंद की तरफ से छह गारंटी दीं. सुनीता ने कहा कि केजरीवाल जी को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन केजरीवाल जी शेर हैं. जेल से केजरीवाल ने आपके लिए संदेश भेजा है. उन्होंने कहा है कि मैं आपसे वोट नहीं मांग रहा. मैं आपसे किसी को हराने या जिताने को नहीं बोल रहा हूं. जब कुछ नेता सुबह-शाम लच्छेदार भाषण देते हैं. देश लूटने में लगे रहते हैं तो भारत मां को बहुत गुस्सा आता है. ऐसे लोगों को भारत मां से सख्त नफरत है। आइए एक नया भारत बनाते हैं. जहां हर किसी को खाना मिलेगा, रोजगार मिलेगा, कोई गरीब नहीं होगा. हर एक को अच्छी शिक्षा मिलेगी. हर बीमार को अच्छा इलाज मिलेगा। चाहे वो अमीर हो या गरीब.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.