डीएनए हिंदी: मालदीव मे राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व में नई सरकार के बनते ही भारत और मालदीव के बीच रिश्तों में दरार बढ़ती जा रही है. मुइज्जू को चीन समर्थक माना जाता है और देश में अपनी सरकार के गठन के बाद से ही वह लगातार मालदीव में मौजूद भारतीय सेना को निकालने पर जोर दे रहे हैं. भारत और भारतीय सेना ने मालदीव में कई बार मदद पहुंचाने का काम किया है. इसके बावजूद भी चीन समर्थक राष्ट्रपति अब भारत से दूरी बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. इस वक्त भारत के सिर्फ 75 सैनिक ही मालदीव में हैं जो कि मुख्य तौर पर हिंद महासागर की निगरानी का काम करते हैं. इसके अलावा, मालदीव में जरूरत होने पर राहत और बचाव कार्य भी अंजाम देते हैं.
मालदीव सामरिक दृष्टिकोण से भारत के लिए बहुत अहम है और भारत चीन की बढ़ती आक्रामकता को देखते हुए इस इलाके में अपना नियंत्रण खोना नहीं चाहता है. भारत के लिए मालदीव से अच्छे संबंध रखना एक तरह से मजबूरी भी है. भारतीय सेना ने मालदीव में हमेशा ही राहत और बचाव कार्य अंजाम देने का काम किया है. कुछ समय पहले भारतीय नौसेना ने अपना एक डोर्नियर विमान और दो हेलीकॉप्टर मालदीव में तैनात किया था जो मुख्य रूप से 200 छोटे-छोटे द्वीपों के मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: 7 अक्टूबर का बदला पूरा करने के लिए इजरायल ने बनाया मास्टर प्लान
1988 से भारतीय सेना मालदीव में दे रही है सेवाएं
भारत और मालदीव के बीच संबंध दशकों पुराने हैं. 1988 में तत्कालीन राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम ने भारत से सत्तापलट के खिलाफ सैन्य मदद मांगी थी. भारत सरकार ने उस वक्त तत्काल सहायता पहुंचाई थी. मालदीव की सामरिक और रणतीकि महत्व देखते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने तुरंत एक हवाई टुकड़ी सहायता के लिए भेजी थी. मालदीव में आंतरिक संघर्ष की स्थिति अक्सर ही बनती रही है और हमेशा भारतीय सेना ने वहां शांति और नियंत्रण स्थापित करने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: चुनावी मौसम में दिग्विजय सिंह के बिगड़े बोल, शिवराज सिंह को बताया नौटंकीबाज
चीन की हमेशा रही है मालदीव पर नजर
हिंद महासागर में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए चीन सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण देशों पर अपनी नजर बनाए रखता है. मालदीव से पहले श्रीलंका के साथ भी चीन ने ऐसा ही किया था. पिछले कुछ वर्षों में चीन ने मालदीव में इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार के लिहाज से काफी निवेश किया है. 2013 से 2015 तक मालदीव में जब अब्दुल्ला यामीन की सरकार थी तब भी वह चीन के साथ संबंधों की वकालत करते थे. हालांकि, इब्राहिम सोलिह के दौर में भारत और मालदीव के संबंध घनिष्ठ हुए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.