India China Face Off: 'चीनी PLA को हुआ ज्यादा नुकसान, हमारे सैनिक एक इंच पीछे नहीं हटेंगे'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 13, 2022, 08:28 AM IST

तवांग में भारतीय सैनिकों ने चीनियों को पीटा

India China News: भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में LAC के निकट एक स्थान पर नौ दिसंबर को झड़प हुई.

डीएनए हिंदी: तवांग सेक्टर में भारतीय सेना और चीनी PLA के बीच हुई झड़प के बाद अरुणाचल ईस्ट से भाजपा के सांसद तापिर गाओ का बयान सामने आया है.  तापिर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "... मैंने सुना है कि कुछ भारतीय सैनिक घायल हुए हैं लेकिन चीनी PLA में घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है... भारतीय सैनिक सीमा से एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे... यह घटना निंदनीय है."

तवांग में क्या हुआ
भारतीय सैनिकों और चीनी PLA के बीच 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में LAC के पास एक स्थान पर झड़प हुई. इस झड़प में "दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए." भारतीय थलसेना ने एक बयान में कहा, "PLA के सैनिकों के साथ तवांग सेक्टर में LAC पर 9 दिसंबर को झड़प हुई. हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों का दृढ़ता के साथ सामना किया. इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ जवानों को मामूली चोटें आईं."

पढ़ें- 'भारत और मेरे बीच कोई नहीं आएगा,' चीन की अमेरिका को खुली धमकी का क्या मतलब है

भारतीय सेना ने आगे कहा, "दोनों पक्ष तत्काल क्षेत्र से पीछे हट गए. इसके बाद हमारे कमांडर ने स्थापित तंत्रों के अनुरूप शांति बहाल करने के लिए चीनी समकक्ष के साथ ‘फ्लैग बैठक’ की."

पढ़ें- चीन ने सोची-समझी प्लानिंग के तहत भारत में की घुसपैठ, विस्तारवादी नीति को दिया अंजाम: स्टडी

सेना के बयान में झड़प में शामिल सैनिकों और घटना में घायल हुए सैनिकों की संख्या का उल्लेख नहीं किया गया. बयान में बताया गया है कि तवांग सेक्टर में LAC पर क्षेत्रों को लेकर दोनों पक्षों की "अलग-अलग धारणा" है. सेना ने कहा, "अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में LAC से सटे अपने दावे वाले कुछ क्षेत्रों में दोनों पक्ष गश्त करते हैं. यह सिलसिला 2006 से जारी है."

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

arunachal pradesh india china India China clash