मिटास से दूर की खटास... LAC पर भारत-चीन के जवानों ने एक-दूसरे को बांटी मिठाइयां

Written By रईश खान | Updated: Oct 31, 2024, 03:59 PM IST

indian and chinese troops share sweets

India-China News: पूर्वी लद्दाख में LAC के देपसांग और डेमचोक में भारत-चीन के सैनिकों के पीछे हटने के बाद सत्यापन प्रक्रिया जारी है. कमांडरों के बीच पेट्रोलिंग के पर जल्द फैसला किया जाएगा.

भारत-चीन के बीच पिछले चार साल से पड़ी रिश्तों में दरार अब भरने लगी है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर दिवाली के अवसर पर भारत और चीन के जवानों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांट कर इस खटास को दूर किया. पूर्वी लद्दाख में डेमचोक एवं देपसांग में दो टकराव वाले बिंदुओं पर दोनों देशों की सेनाओं की वापसी के एक दिन बाद यह पारंपरिक प्रथा देखी गई.

सेना के एक सूत्र ने को बताया, ‘दिवाली के मौके पर LAC के साथ कई सीमाओं पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ. उन्होंने बताया कि यह आदान-प्रदान एलएसी सहित 5 बॉर्डर पर्सनल मीटिंग (बीपीएम) बिंदुओं पर हुआ. दोनों पक्षों के सैनिकों ने दो टकराव वाले बिंदुओं पर पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही इन बिंदुओं पर पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी.

पेट्रोलिंग पर जल्द होगा फैसला
जानकारी के मुताबिक, पीछे हटने के बाद सत्यापन प्रक्रिया जारी है. कमांडरों के बीच पेट्रोलिंग के तौर-तरीकों पर जल्द फैसला किया जाएगा. सेना के सूत्र ने कहा कि स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत जारी रहेगी. 

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में कहा कि पिछले कई हफ्तों की बातचीत के बाद भारत और चीन के बीच एक समझौते को अंतिम रूप दिया गया है और इससे 2020 के मुद्दों का समाधान निकलेगा. रूस के कजान में BRICS बैठक में भी पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग की इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.