डीएनए हिंदी: ग्लोबल इंडेक्स ने दुनिया के सभी देशों में तलाक की संख्या को लेकर एक पत्र जारी किया गया है. इस पत्र के मुताबिक भारत के लिए हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. भारत में तलाक के मामले पहले से बढ़े हैं लेकिन इसके बाद भी लोगों का शादी संस्था में विश्वास बना हुआ है. देश में तलाक की दर अब भी सिर्फ एक फीसदी है. मुस्लिम बहुल देस इजिप्ट, ईरान और तुर्की में भी भारत की तुलना में ज्यादा तलाक दर है. ये आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि भारतीयों के मन में आज भी परिवार संस्था के लिए विश्वास बरकरार है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को रिश्ते निभाने के लिहाज से सबसे अच्छा देश माना गया है. जानें इस रिपोर्ट से जुड़ी खास बातें और किस देश में तलाक की दर सबसे ज्यादा है.
दुनियाभर में सबसे ज्यादा तलाक पुर्तगाल में होते हैं. दूसरी ओर भारत में यह दर सबसे कम है. इसके अलावा फिलीपींस ऐसा देश हैं जहां तलाक नहीं ले सकते हैं. सिर्फ मुस्लिम नागरिकों को धर्म के आधार पर छूट दी गई है. फिलीपींस में तलाक को बहुत बुरी नजर से देखा जाता है और इसलिए कानूनी तौर पर शादी में अलग होने के लिए कोई प्रावधान नहीं है.
यह भी पढ़ें: भारत के इन 5 बच्चों को दिमाग कंप्यूटर से भी तेज, Google Boy के नाम से हैं मशहूर
दुनिया के इन देशों में होते हैं सबसे ज्यादा तलाक
पुर्तगाल - 94 प्रतिशत
स्पेन - 85 प्रतिशत
लक्जमबर्ग - 79 प्रतिशत
रूस - 73 प्रतिशत
यूक्रेन - 70 प्रतिशत
क्यूबा - 55 प्रतिशत
फिनलैंड - 55 प्रतिशत
बेल्जियम - 53 प्रतिशत
फ्रांस - 51 प्रतिशत
स्वीडन - 50 प्रतिशत
सबसे कम इन देशों में होते हैं तलाक
भारत- 1 प्रतिशत
वियतनाम - 7 प्रतिशत
ताजिकिस्तान - 10 प्रतिशत
ईरान - 14 प्रतिशत
मैक्सिको- 17 प्रतिशत
इजिप्ट- 17 प्रतिशत
साउथ अफ्रीका- 17 प्रतिशत
ब्राजील- 21 प्रतिशत
तुर्किए- 25 प्रतिशत
कोलंबिया- 30 प्रतिशत
यह भी पढ़ें: कुली बने राहुल गांधी, सिर पर उठाया ट्रॉली बैग, जानिए कहां नजर आए कांग्रेस नेता
भारत में भी बढ़ रही है तलाक की दर
भारत में तलाक दर कम है लेकिन इसके बाद भी पिछले कुछ सालों में तलाक के केस पहले की तुलना में तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी साल हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में भी तेजी से तलाक की दर बढ़ रही है.दिल्ली में तलाक की दर सबसे ज्यादा है और हर साल 8 से 9 हजार तलाक के मामले आते हैं. इसके बाद मुंबई और बेंगलुरु में सबसे ज्यादा 4 से 5 हजार तलाक के मामले सामने आते हैं. यहां पिछले एक दशक में आंकड़े दोगुने हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.