UN statistical Body में भारत ने जीता चुनाव, चीन को लगा झटका, कौन है दूसरे नंबर पर? पढ़ें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 06, 2023, 08:04 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर. (फाइल फोटो- PTI)

भारत ने संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय का चुनाव जीत लिया है. भारत को 53 में से 46 वोट मिले. चीन की करारी हार हुई.

डीएनए हिंदी: भारत (India) अगले साल एक जनवरी से शुरू होने वाले चार साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय के लिए चुना गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी दी है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के चुनाव में 53 में से 46 वोट हासिल करके शानदार जीत हासिल की. 

भारत के प्रतिद्वंद्वी कोरिया गणराज्य को 23 वोट, चीन को 19 वोट और संयुक्त अरब अमीरात को 15 वोट मिले. उन्होंने कहा कि यह बहुपक्षीय चुनाव था, जिसमें दो सीटों के लिए चार उम्मीदवार खड़े थे. 

इसे भी पढ़ें- Hanuman Janmotsav: पश्चिम बंगाल में किसके भरोसे जनता की सुरक्षा, क्या डर के साए में निकलेंगी शोभा यात्राएं? पढ़ें


विदेशमंत्री ने बताया, कैसे मिली भारत को कामयाबी?

एस जयशंकर ने कहा, 'भारत एक जनवरी 2024 से शुरू होने वाले चार साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय के लिए चुना गया! टीम को एक प्रतिस्पर्धी चुनाव में इतनी मजबूती से जीत हासिल करने के लिए बधाई.'

इसे भी पढ़ें- कौन हैं Kichcha Sudeep और क्यों मच गया है भाजपा को उनका समर्थन मिलने से कर्नाटक में हंगामा

जयशंकर ने कहा कि सांख्यिकी, विविधता और जनसांख्यिकी के क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता ने उसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग में स्थान दिलाया है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

UN Statistical Commission election संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग का चुनाव united nations UN UN Mission Statistical Commission