डीएनए हिंदीः अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत आज नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है. प्राइवेट कंपनी स्काईरूट के रॉकेट (Skyroot Aerospace) को आज लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के विक्रम-एस (Vikram-S Launching) रॉकेट को श्रीहरिकोटा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के लॉन्चपैड से सुबह 11.30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया. अगर यह प्रयोग सफल होता है को प्राइवेट स्पेस रॉके लॉन्च के मामले में भारत अग्रणी देशों में शुमार हो जाएगा.
क्यों रखा गया 'विक्रम-एस' नाम
देश के पहले प्राइवेट रॉकेट का नाम 'विक्रम-एस' रखा गया है. इसके पीछे भी एक खास वजह है. कंपनी ने इस रॉकेट को भारत के महान वैज्ञानिक और इसरो के संस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई को समर्पित किया है. विक्रम-एस सब ऑर्बिटल में उड़ान भरेगा. यह एक तरह की टेस्ट फाइल होगी, यदि भारत को इस मिशन में सफलता मिलती है तो उसका नाम प्राइवेट स्पेस के रॉकेट लॉन्चिंग के मामले में दुनिया के अग्रणी देशों में शुमार हो जाएगा. यह रॉकेट लॉन्च होने के बाद अंतरिक्ष में 81 किमी ऊंचाई पर पहुंचेगा. इस मिशन में दो स्वदेशी और तीन विदेशी पेलोड ले जाए जाएंगे. इनमें चेन्नई के स्टार्ट-अप स्पेस किड्ज, आंध्र प्रदेश के स्टार्ट-अप एन-स्पेस टेक और आर्मेनियाई स्टार्ट-अप बाजूमक्यू स्पेस रिसर्च लैब के पेलोड शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः आफताब का होगा Narco Test, जानिए क्या है ये और कैसे होता है इसका इस्तेमाल
2018 में शुरू हुई थी कंपनी
बता दें कि स्काईरूट कंपनी को 2018 में शुरू किया गया था. महज 4 साल में ही कंपनी को यह सफलता मिलने जा रही है. कंपनी ने कहा कि इस लॉन्च से भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में पहला निजी रॉकेट निर्माता बनने पर बहुत गर्व महसूस कर रही है. इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बताया कि लगभग 100 स्टार्ट-अप कंपनियों ने पंजीकरण कराया है और वे “अंतरिक्ष क्षेत्र के विभिन्न डोमेन” में इसके साथ मिलकर काम कर रहे हैं. प्रक्षेपण यान में इस्तेमाल होने वाले इंजन का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर ‘कलाम-80’ रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः गुजरात चुनाव में कितना अहम है पाटीदार वोट, कैसे कांग्रेस पर भारी पड़ रही है बीजेपी?
लॉन्चिंग की लागत होगी कम
बता दें कि यह मिशन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि भारत की अंतरिक्ष में धमक तो यह यह प्रयोग काफी बढ़ा सकता है. इस रॉकेट की सस्ती लॉन्चिंग के लिए इसके ईंधन में बदलाव किया गया है. आम ईंधन के बजाय LNG यानी लिक्विड नेचुरल गैस और लिक्विड ऑक्सीजन (LoX) का इस्तेमाल किया जाएगा. ये ईंधन किफायती होने के साथ साथ प्रदूषण मुक्त भी है. अगर प्रयोग सफल हुआ तो भारत कम लागत में रॉकेट लॉन्च कर सकेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.