Adiya L1 Launch: सूरज की ओर चला भारत, सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ आदित्य L1

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 02, 2023, 01:43 PM IST

Aditya L1 Mission

Aditya L1 Launch Update: इसरो ने अपने सन ऑब्जर्वेशन मिशन आदित्य L1 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.

डीएनए हिंदी: भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने सूरज पर अपना पहला मिशन सफलापूर्वक भेज दिया है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसे PSLV C 57 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया गया है. यह मिशन सूरज के पास L1 प्वाइंट तक लगभग 4 महीने के बाद पहुंचेगा. इस मिशन के जरिए इसरो का लक्ष्य सूरज का अध्ययन करना है. इसीलिए इस मिशन के साथ कुल 7 पेलोड भेजे गए हैं, जो अलग-अलग डेटा इकट्ठा करके ISRO तक भेजते रहेंगे.

पहले कुछ दिनों तक यह आदित्य L1 मिशन पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता रहेगा. इसके बाद इसे पृथ्वी की कक्षा से निकालकर सूरज की ओर भेजा जाएगा. वहां लैग्रेंज प्वाइंट पर पहुंचने के बाद यह रुक जाएगा. L1 प्वाइंट खास इसलिए है कि यहां से सूर्य ग्रहण की स्थिति में भी सूरज पर नजर रखी जा सकती है और इससे रिसर्च में किसी तरह की बाधा नहीं आती है.

यह भी पढ़ें- भारत से पहले इन देशों ने भेजे सूरज पर 22 मिशन, बस एक रहा सफल

क्या है लैग्रेंज प्वाइंट?
इस मिशन में सबसे ज्यादा चर्चा में L-1 प्वाइंट की ही हो रही है. बता दें कि धरती और सूरज के बीच कुल पांच प्वाइंट ऐसे हैं जहां सूरज और पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल बैलेंस यानी शून्य हो जाता है और सेंट्रीफ्यूगल फोर्स बन जाता है. यानी इस जगह पर कोई भी चीज पहुंचती है तो वह दोनों के बीच स्थिर हो जाती है और कम ऊर्जा खर्च होती है. बता दें कि यह प्वाइंट धरती से 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर है.

क्यों भेजा गया है आदित्य L1 मिशन?
आदित्य L-1 मिशन के साथ भेजे गए कुल सात पेलोड दो कैटगरी में बांटे गए हैं. चार पेलोड रिमोट सेंसिंग वाले हैं और 3 ऐसे हैं जो इन-सीटू प्रोसेस में काम करेंगे. VELC इमेजिंग का काम करेगा, SUIT फोटोस्फेयर और क्रोमोस्फेयर की इमेजिंग करेगा, SoLEXS एक सॉफ्ट एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर है और HEL1OS हार्ड एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर है.

यह भी पढ़ें- क्या सूरज पर उतर जाएगा भारत का आदित्य L-1 मिशन? समझिए

इसके अलावा, ASPEX सोलर विंड, प्रोटान और अन्य आयनों का अध्ययन करेगा, PAPA इलेक्ट्रॉन और अन्य आयनों और उनकी दिशाओं का अध्ययन करेगा और अडवांस ट्राई-एग्जियल हाई रेजॉल्यूशन डिजिटल मैग्नेटोमीटर्स इन सीटू मैग्नेटिक फील्ड का अध्ययन करेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Aditya L1 Launch Aditya L1 Mission ISRO Aditya L1 ISRO