1643 किलोमीटर लंबा भारत-म्यांमार बॉर्डर होगा सील, नहीं घुस पाएंगे घुसपैठिए

नीलेश मिश्र | Updated:Feb 07, 2024, 06:14 AM IST

Indo Myanmar Border

Indo Myanmar Border: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत और म्यांमार की सीमा पर भी अब बाड़बंदी की जाएगी.

सीमा पार से होने वाली घुसपैठ हर देश के लिए समस्या है. भारत-पाकिस्तान, भारत-बांग्लादेश सीमा और भारत-म्यांमार सीमा से होने वाली घुसपैठ देश के लिए लंबे समय से समस्या बनी हुई है. देश में रोहिंग्या संकट की बड़ी वजह यही है कि भारत और म्यांमार बॉर्डर का ज्यादातर हिस्सा बंद नहीं है. अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि 1643 किलोमीटर लंबी भारत-म्यांमार सीमा को बंद करने के लिए बाड़ लगाई जाएगी. मणिपुर हिंसा के दौरान म्यांमार से उग्रवादियों के आने के दावे भी किए गए थे जिसके बाद केंद्र सरकार ने मणिपुर के मोरेह में भी बाड़ लगवा दी थी.

गृह मंत्री अमित शाह कई मंचों पर कह चुके हैं कि भारत दुनियाभर से अपना दोस्ताना रिश्ता चाहता है लेकिन देश की सीमा और नागरिकों की सुरक्षा से हम किसी तरह का समझौता नहीं करने वाले हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एक साथ आने का आह्वान करते रहे हैं. दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह भी कह रहे हैं कि भारत दुनियाभर के देशों के सामने समस्या का समाधान देने वाला देश बनकर उभरा है लेकिन आतंकवाद और इसके लिए मुहैया कराए जा रहे धन के खिलाफ अब सबको साथ आने की जरूरत है क्योंकि आतंकवाद अच्छा और बुरा नहीं, सिर्फ आतंकवाद होता है.

यह भी पढ़ें- Opinion: ये 5 योजनाएं दे रहीं सत्ता में मोदी की वापसी की गारंटी 

सीमा पर सख्त होगी निगरानी
ऐसे में देश की सीमाओं को अभेद्य बनाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है. भारत सरकार सीमाओं की बाड़ेबंदी करने जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'मोदी सरकार अभेद्य सीमाएं बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत-म्यांमार सीमा पर 1,643 किलोमीटर लंबी बाड़ लगाने का फैसला किया गया है. सीमा पर बेहतर निगरानी की सुविधा के लिए एक गश्ती ट्रैक भी बनाया जाएगा.'

यह भी पढ़ें- क्या होता है फ्लोर टेस्ट? BJP के साथ मिलने के बाद भी नीतीश को क्यों देनी होगी ये परीक्षा

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, 'मणिपुर के मोरेह में 10 किमी की दूरी पर पहले ही बाड़ लगाई जा चुकी है. इसके अलावा, दो पायलट परियोजनाएं हाइब्रिड सर्विलांस सिस्टम (एचएसएस) के माध्यम से बाड़ लगाने को क्रियान्वित किया जा रहा है. अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में हर 1 किमी की दूरी पर बाड़ लगाएंगे. इसके अतिरिक्त, मणिपुर में लगभग 20 किलोमीटर तक बाड़ लगाने के काम को भी मंजूरी दे दी गई है, जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Indo Myanmar Border Amit shah Myanmar Border India Myanmar