डीएनए हिंदी: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जीडीएस के लिए 10वीं परीक्षा के मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची सभी सर्कलों के लिए जारी कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना नाम या रोल नंबर डाल कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही रिजल्ट का पीडीएफ फॉर्मेट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि जिन उम्मीदवारों को GDS भर्ती पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है यानी रिजल्ट में जिनका नाम घोषित किया गया है उन्हें अगले चरण की प्रक्रिया में दस्तावेज वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. डाक विभाग की तरफ से दस्तावेज वेरीफिकेशन के लिए तारीख और टाइम का नोटिफिकेश बाद में जारी किया जाएगा. फिलहाल अभ्यर्थी इन आसान स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Expensive School Fees: ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, जहां सालभर की 1.33 करोड़ रुपये फीस
India Post GDS Result 2023: ऐसे करें चेक
- indiapostgdsonline.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें.
- India Post GDS Result Download Link 2023 पर क्लिक करें.
- लॉग इन विंडों का इंतजार करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर या नाम जैसे जरूरी डीटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- इंडिया पोस्ट GDS रिजल्ट PDF फॉर्मेट में शो होगा.
- यहां अपना नाम चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.
- फ्युचर रिफरेंस के लिए इसे प्रिंट करा लें.
India Post GDS Results 2023 आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पंजाब सहित सभी सर्किलों के लिए जारी होगा. राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के लिए भी रिजल्ट एकसाथ ही जारी हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर