अमृतसर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना का सीसीटीवी भी वायरल हो रहा है. इस घटना में कुछ बदमाशों ने एक NRI के घर में घुसकर गोलीबारी की है. इस घटना में बदमाशों ने NRI के परिवार पर गोली चला दी. गोली लगने से NRI सुखचैन सिंह घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका इलाज जारी है.
दरअसल ये घटना अमृतसर के दबुर्जी क्षेत्र में सुबह करीब 7 बजे की है. हमलावर NRI सुखचैन सिंह के घर में घुस आए और उनके परिवार के लोगों से बहस करने लगे और फिर सुखचैन सिंह पर गोली चला दी. गोली लगने से घर में हड़कंप मच गया, महिलाएं और बच्चे बदमाशों को रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन हमलावर तीन गोलियां चला कर फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज का सच
पुलिस का कहना है कि हमला का मकसद फिरौती था. सुखचैन सिंह हाल ही में अमेरिका से लौटे थे और एक होटल बनवा रहे थे. इसके अलावा, उन्होंने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की एक महंगी गाड़ी भी खरीदी थी. बदमाश गाड़ी की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) के बारे में जानकारी हासिल करने के बहाने घर में घुसे और गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एसपी हरपाल सिंह ने बताया कि दो लोग घर के गेट पर पहुंचे और गोली चलाई. FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Kolkata Rape-Murder Case: आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट जारी, CBI पूछ रही है केस से जुड़े ये अहम सवाल
मंत्री कुलदीप एस धालीवाल का Reaction
मंत्री कुलदीप एस धालीवाल ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी यह जानने के लिए कि क्या यह व्यक्तिगत विवाद था या कुछ और, साथ ही उन्होंने कहा कि एनआरआई से जुड़ी संपत्ति और व्यक्तिगत विवाद आजकल आम हो गए हैं. अमृतसर के सीपी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.