डीएनए हिंदी: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को अपना घर पहले ठीक करना चाहिए, फिर पड़ोसियों को नसीहत देनी चाहिए. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान में मानवाधिकार और सामाजिक न्याय की स्थिति बदतर है लेकिन भारत को सुझाव देने की आदत से यह देश बाज नहीं आ रहा है.
पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि देश में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. भारत ने कहा है कि पहले अपने नागरिकों को सामाजिक न्याय दो फिर दूसरे देशों को नसीहत देने की कोशिश करना.
यह भी पढ़ें- Accident: मातम में बदला होली का दिन, देशभर में अलग-अलग हादसों में 43 लोगों ने गंवाई जान
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को जमकर फटकार
विदेश मंत्रालय के सचिव जगप्रीत कौर ने कहा है कि पाकिस्तान दुनियाभर को सही और गलत की परिभाषा बताता है लेकिन यह देश खुद अपने देश में लोकतंत्र खत्म कर रहा है. उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान को सलाह देते हैं कि आप पहले अपने देश में मानवाधिकारों को लागू करें. मानवाधिकारों की संरक्षण की दिशा में काम करें.' जगप्रीत कौर ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (OIC) की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज भी कर दिया.
'पाकिस्तान के आरोप जवाब देने लायक भी नहीं'
यह प्रतिक्रिया तब आई जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने जम्मू और कश्मीर को भारतीय कब्जे में बताया था. भारत ने इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महिला, शांति और सुरक्षा पर खुली बहस में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने पाकिस्तान को जमकर फटकारा. उन्होंने मंगलवार को कहा कि भारत इस तरह के दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार का जवाब देना भी गलत समझता है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में होली के दिन बड़ा हादसा, भजनपुरा में भरभराकर गिरी 5 मंजिला इमारत, डरावना है VIDEO
बुधवार के मानवाधिकार सत्र में, भारत ने कहा कि यह विडंबना है कि पाकिस्तान के अपने संस्थानों, कानूनों और नीतियों ने सात दशकों के दौरान अपनी आबादी और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों में समानता, सहिष्णुता और सामाजिक न्याय से जुड़ी आशाओं को खत्म किया है. लोगों को आजादी और सही लोकतंत्र से दूर किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.