डीएनए हिंदी: India vs South Africa के बीच आज क्रिकेट मैच है. आज का क्रिकेट मैच नई दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. मैच देखने आने वाले क्रिकेट फैंस को इस दौरान कोई समस्या न हो इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाएं देर तक जारी रखने का फैसला किया है. क्रिकेट फैंस की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी आज 48 फेरे एक्स्ट्रा लगाएगी. भारत और साउथ अफ्रीका का मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम जा रहे लोगों के लिए बता दें कि यह स्टेडियम दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशन के नजदीक है. ये दोनों मेट्रो स्टेशन कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह मेट्रो लाइन (Violet Line Metro) पर स्थित हैं.
पढ़ें- Ind Vs SA: पहले वनडे में बारिश करेगी गेम खराब? पिच और मौसम का हाल जान लें
Red Line Delhi Metro Last Train Timings
रेड लाइन मेट्रो पर आज न्यू बस अड्डा मेट्रो से आखिरी ट्रेन रात 11.50 बजे चलेगी जबकि रिठाला मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रात 00.00 बजे चलेगी.
Yellow Line Delhi Metro Last Train Timings
येलो लाइन मेट्रो पर आज समयपुर बादली से आखिरी ट्रेन रात 11.50 बजे चलेगी जबकि हुड्डा सिटी सेंटर से आखिरी ट्रेन रात 11.20 बजे जाएगी.
Blue Line Delhi Metro Last Train Timings
नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी से आखिरी ट्रेन रात 11.25 बजे चलेगी. वैशाली से चलने वाली आखिरी ट्रेन का समय रात 11.30 रहेगा. इसी तरह द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा जाने वाली आखिरी मेट्रो 11.10 बजे चलेगी जबकि द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली जाने वाली दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन रात 11.20 बजे चलेगी.
Green Line Delhi Metro Last Train Timings
कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रात 12.30 बजे चलेगी. इंद्रलोक से आखिरी ट्रेन 12.20 बजे चलेगी. ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से इंद्रलोक के लिए आखिरी ट्रेन 11.30 बजे चलेगी जबकि यहां से कीर्ति नगर के लिए जाने वाली आखिरी ट्रेन 11.35 बजे चलेगी.
पढ़ें- तीसरा टी20 लाइव देखने के लिए खरीदना चाहते हैं टिकट, सारी डिटेल यहां जान लें
Violent Line Delhi Metro Last Train Timings
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रात 00.00 बजे चलेगी जबकि इस लाइन के नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन 10.55 बजे चलेगी.
Pink Line Delhi Metro Last Train Timings
इस लाइन पर स्थित मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन 11.40 बजे चलेगी जबकि शिव विहार से आखिरी मेट्रो 11.40 बजे चलेगी.
Magenta Line Delhi Metro Last Train Timings
जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रात 12.40 बजे चलेगी और बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रात 12.30 बजे चलेगी.
Grey Line Delhi Metro Last Train Timings
ग्रे लाइन मेट्रो पर स्थित द्वारका मेट्रो स्टेशन पर आखिरी ट्रेन रात 1 बजे चलेगी जबकि धनसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन से आखिरी मेट्रो ट्रेन 12.45 बजे चलेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.